पश्चिमी सिंहभूम, अनिल तिवारी : लगातार हो रही बारिश के कारण पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के हिरणी फॉल भी उफना गई हैं. हिरणी फॉल के झरना से 2 मीटर उपर से पानी बाहर बह रहा है.
Hirni Fall | prabhat khabar
सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी हिरणी फॉल के झरने की ओर नहीं जाने दिया जा रहा हैं. हिरणी फॉल में तैनात सुरक्षा कर्मी लगातार उसपर नजर बनाए हुए हैं.
Hirni Fall | prabhat khabar
हिरणी फॉल के झरने का पानी सीधे नदी में गिर रहा है. हालांकि अभी तक किसी तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ हैं. वहीं हिरणी फॉल के उफनाने की सूचना पर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Hirni Fall | prabhat khabar
हिरणी फॉल में आम लोगों को आने जाने के लिए पाबंदी लगा दिया गया है. हिरणी फॉल के नजदीक बस्ती में रहने वालों को सतर्क कर दिया गया है.
Hirni Fall | prabhat khabar
हिरणी फॉल (Hirni Fall) पर्यटकों के लिए एक दार्शनिक स्थल है. यहां के पर्यावरण का आनंद लेने के लिये दूर दराज से पर्यटक आते है. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र काफी सुहावना हो जाता है.
Hirni Fall | prabhat khabar
पिछले दिनों से लगातार बारिश से हिरनी फॉल में पानी का स्तर बढ़ गया है. जिस कारण पर्यटकों को हिरनी फॉल के समीप जाने की मनाही रहती है. यह फॉल घने जंगल मे स्थित होने के कारण यहां का दृश्य काफी सुहावना होता है. जिस कारण लोग जंगल का एवं फॉल का आनंद लेने आते हैं.
Hirni Fall | prabhat khabar