ऐसे में अगर आपको करवा चौथ के दिन पीरियड्स यानी मासिक धर्म शुरू हो जाए तो क्या करवा चौथ की पूजा और व्रत रखना चाहिए.
Karva Chauth | social media
पीरियड्स के दौरान करवा चौथ का व्रतपीरियड्स के दौरान करवा चौथ का व्रत रखें या न रखें इसे लेकर महिलाएं काफी परेशान रहती हैं.
Karva Chauth | social media
अगर आपको व्रत शुरू करने के बाद पीरियड्स आते हैं तो करवा चौथ व्रत न तोड़े बल्कि रात में चांद देखर सभी नियमों का पालन करना चाहिए.
Karva Chauth | social media
इसके अलावा यदि आपको पहले से ही पीरियड्स हो रहे हैं तो भी आप करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं.
Karva Chauth | social media
लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि आपको खुद ये पूजा नहीं करनी है.
Karva Chauth | social media
अगर करवा चौथ के दौरान आपको पीरियड्स हो जाएं तो खुद करवा चौथ पूजा में शामिल न हो, बल्कि अपने जगह किसी अन्य महिला से अपने स्थान पर करवा की पूजा करा लें.
Karva Chauth | social media
लेकिन आप पूजा के स्थान से थोड़ा दूर बैठकर बैठकर पूजा में शामिल हो सकती हैं.
Karva Chauth | social media
चांद को अर्घ्यबता दें आप पीरियड्स के दौरान चांद को अर्घ्य दे सकती हैं.
Karva Chauth | social media
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/cursed-durga-temple-where-haunted-sounds-come-as-soon-as-the-sunset-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
Karva Chauthso | social media