वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है. उन्होंने पुणे के एक अस्पताल में 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. हम दिल दे चुके सनम और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय अभिनेता को स्वास्थ्य कारणों के कारण दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Vikram Gokhale | instagram
विक्रम गोखले का जन्म 30 अक्टूबर 1940 पुणे में हुआ था. उन्होंने 26 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 1971 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ थी, जिसका नाम था परवाना.
Vikram Gokhale | instagram
विक्रम गोखले ने 1990 की अमिताभ बच्चन अभिनीत 'अग्निपथ' में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने 'खुदा गवाह', 'हम दिल दे चुके सनम', 'ये रास्ते हैं प्यार के', 'दे दना दन', 'मिशन मंगल', 'दिल से', 'हिचकी' और 'भूल भुलैया' में काम किया है.
Vikram Gokhale | instagram
विक्रम गोखले को 2013 में मराठी फिल्म, अनुमती में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया है.
Vikram Gokhale | instagram
विक्रम गोखले एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे है. उनकी परदादी दुर्गाबाई कामत भारतीय पर्दे की पहली महिला अभिनेत्री थी. जबकि उनकी दादी कमलाबाई गोखले भारतीय सिनेमा की पहली महिला बात कलाकार थी.
Vikram Gokhale | instagram
विक्रम गोखले की पत्नी का नाम वृषाली गोखले है और उनकी दो बेटी है. मराठीबायो डॉट कॉम की वेबसाइट के अनुसार, उनकी नेट वर्थ पांच से 10 मिलियन बतायी जाती है.
Vikram Gokhale | instagram