मौसम के बदलाव के साथ बढ़ रही सर्दी-खांसी की प्रॉब्लम, अदरक के जानें अद्भुत फायदे

Meenakshi Rai

मौसम ठंडा होने पर सर्दी और खांसी की समस्या हर दूसरे या तीसरे शख्स को परेशान करती है. इससे राहत पाने के लिए घरेलू उपाय को अजमा सकते हैं जैसे कि हमारी रसोई में मौजूद अदरक.

अदरक के अद्भुत फायदे | Unsplash

बहुत सारे लोग सुबह की शुरूआत बेड टी के साथ् होती है. आप चाय का आनंद ले सकते हैं बस इसमें थोड़ी सी सेहत डालकर जैसे कि अदरक के छोटे टुकडे को पीस लें. अब इन्हें एक कप पानी में डाल कर 10 मिनट के लिए उबालें.

अदरक के अद्भुत फायदे | Unsplash

घर के बड़े-बुजुर्ग सभी को अदरक की चाय अच्छी लगती है और यह इस मौसम में उनके लिए फायदेमंद है. वजह है कि अदरक में एंटी-इनफ्लामेट्री, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण . ये गैस, अपच, सिर दर्द दूर करने में बेहद उपयोगी है.कई छोटी तकलीफों में भी चाय के रूप में इसका सेवन बेहद फायदेमंद है.

अदरक के अद्भुत फायदे | Unsplash

अदरक वाला उबला पानी पीने से गले की खराश, बंद नाक ठीक होने के साथ सर्दियों में छाती में होनेवाले कन्जेशन से भी राहत दिलाती है, इसलिए एलर्जी या सर्दी होने पर अदरक की चाय पीना काफी लाभदायक है.

अदरक के अद्भुत फायदे | Unsplash

खांसी से बचने के लिए तवे पर घी डालकर अदरक के टुकड़े को भून लें. इन भूने हुए अदरक को दो घंटे के लिए मुंह में रखें. इससे खांसी में लाभ होगा.

अदरक के अद्भुत फायदे | Unsplash

इसके अलावा अगर आपको यात्रा के दौरान उल्टी या जी घबराने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो यात्रा करने से पहले एक कप अदरक की चाय पीएं.

अदरक के अद्भुत फायदे | Unsplash

अदरक की चाय सर्दियों के मौसम में पाचन को सुधारने में मदद करती है. इसे दिन में कभी भी पी सकते हैं.

अदरक के अद्भुत फायदे | Unsplash

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/photos/lifestyle-spices-for-benefit-of-heart-along-with-controlling-cholesterol-they-reduce-risk-of-diseases-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read </span></a>

अदरक के अद्भुत फायदे | Unsplash