रजत पाटीदार के करियर के पहले शतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रन से हराकर बाहर कर दिया.
| PTI
रजत पाटीदार ने 54 गेंद पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेली.
| PTI
रजत पाटीदार ने विराट कोहली (25) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े. पाटीदार और कार्तिक ने डेथ ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की.
| PTI
सुपर जाइंट्स की टीम इसके जवाब में कप्तान लोकेश राहुल (79) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 193 रन ही बना सकी.
| PTI
आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड ने 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए. हर्षल पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया.
| PTI
आरसीबी की टीम अब शुक्रवार को क्वालीफायर दो में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी और इस मैच की विजेता टीम का सामना रविवार को फाइनल में गुजरात टाइटंस से होग.
| PTI
पहले बल्लेबाजी करने हुए आरसीबी की टीम ने 207 रन बनाये. विराट कोहली ओपनिंग करने गये और उन्होंने 25 रन का योगदान दिया.
| PTI
दिनेश कार्तिक ने 17वें ओवर में आवेश पर तीन चौके जड़े जबकि पाटीदार ने मोहसिन पर छक्के के साथ सिर्फ 49 गेंद में करियर का पहला शतक पूरा किया.
| PTI
रजत पाटीदार ने (112) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 37) ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6.5 ओवर में 92 रन की अटूट साझेदारी की.
| PTI