उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 36 घंटे तक हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया. बुधवार से जारी बारिश का सिलसिला शुक्रवार की सुबह थम गया. शुक्रवार की सुबह धूप भी खिली.
पानी में डूबी पुलिस की गाड़ी | पीटीआई
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में सितंबर महीने में नौ साल के बाद इतनी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 128 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
लखनऊ में 128 मिलीमीटर बारिश | पीटीआई
लखनऊ में बुधवार से जारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया. लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए. निचले इलाकों को छोड़िए, पॉश एरिया में भी सड़कें लबालब भर गईं.
कई इलाकों में पानी भरा | पीटीआई
मौसम विभाग ने बताया था कि शुक्रवार से भारी बारिश की रफ्तार थम जाएगी. अभी भी कई इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी. आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
शुक्रवार से भारी बारिश की रफ्तार थमी | पीटीआई
इसके पहले गुरुवार को भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट आने-जाने वाले रास्तों पर भी पानी भर गया. इस कारण फ्लाइट्स पर असर पड़ा. प्रशासन ने जलजमाव को देखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की.
लोगों से घरों में रहने की अपील | पीटीआई
लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों में हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लखनऊ में बीएसपी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के घर के बाहर पानी भरा तो वहीं विधानसभा के बाहर भी बुरा हाल रहा.
मायावती के घर के बाहर पानी भरा | पीटीआई
लखनऊ के निराला नगर में भारी बारिश के चलते एक विशाल पेड़ गिर गया. इसके गिर जाने से पूरा रास्ता बंद हो गया. रास्ता बंद होने से सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.
पानी के कारण रास्ता बंद | पीटीआई
केंद्रीय राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने भारी बारिश के बाद पैदा हुए हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए. बताते चलें भारी बारिश के कारण लखनऊ के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
केंद्रीय राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने लिया जायजा | पीटीआई