देवघर बाबा नगरी में 30 वर्षों से आयोजित शिव बारात की झांकी का आयोजन इस बार और भी भव्य तरीके से करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. महाशिवरात्रि में अब दस दिन शेष बचे हैं. इस बार बारात में 50 घोड़े, छह ऊंट और एक हाथी को शामिल किया गया है.
गाय | prabhat khabar
चंदन नगर से आयी कुशल कारीगरों की टीम आकर्षक लाइटों की टेस्टिंग का काम चल रहा है. तैयार लाइटों को शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाया जायेगा. लाइट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. पहले दिन टावर चौक पर तिरंगा लाइट लगायी गयी है.
mahashivratri 2023 | prabhat khabar
महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव सहित बारात की झांकी में शामिल मानव दैत्य, जी 20 सहित शिव, पार्वती अन्य देवी-देवताओं के अलावा दूत,भूत एवं राक्षसों की टोली की सजावट मारकंडेय जजवाड़े के नेतृत्व में चल रही है.
शिवलिंग | prabhat khabar
इस काम में पावन राय, पिनाकी चक्रवर्ती, नरेंद्र पंजियारा, मनोज कुमार गुप्ता, लक्ष्मण राउत, सुनील अग्रवाल आदि बारात निकलने तक पात्रों को तैयार करेंगे. केकेएन स्टेडियम में सुबह से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी जायेगी.
जिराफ | prabhat khabar
महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव सहित बारात की झांकी में लाइटों से सजी मोर भी दिखेंगी. इस तस्वीर में मोर काफी सुंदर लग रहा है.
मोर | prabhat khabar
महाशिवरात्रि 2023 की त्यारियां पूरे जोरों सोरों से चल रही है. बाबा नगरी देवघर में भी बाबा के इस खास के दिन के लिए खास तैयारियां की जा रही है. इस तस्वीर में मेढ़क को लाइटों से सजाया गया है.
मेढ़क | prabhat khabar
देवघर में शिव बारात को लेकर लाइटों से हाथी को सजाया गया है, जो कि काफी आकर्षक लग रहा है. इस हाथी को देख लोगों का मन मोह ले रहा है.
हाथी | prabhat khabar