कल यानि कि 19 अस्त को हरियाली तीज है. जहां कुछ महिलाएं हाथों में मेहंदी लगा चुकी है, वहीं अधिकतर ने नहीं लगाया होगा.
mehndi design | pinterest
अगर आपने भी मेहंदी नहीं लगाई है तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं.
teej mehndi design | pinterest
हरियाली तीज के दिन सोलह श्रंगार करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में मेहंदी के बिना ये श्रंगार बिल्कुल फीका है.
hariyali teej | pinterest
माना जाता है कि जिसकी मेहंदी गाढ़ी होती है, उससे उसका पति बेहद प्यार करता है. इतना ही नहीं ये भी माना जाता है कि तीज के दिन मेहंदी लगाने से पति की उम्रं लंबी होती है.
hariyali teej 2023 | pinterest
ये मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव का दोबारा मिलन हुआ था.
mehndi design 2023 | pinterest
इस दिन सुहागिन महिलाओं के साथ कुंवारी कन्याएं भी व्रत रखती हैं. इस त्योहार के लिए महिलाएं न केवल हाथों में बल्कि पैरों में मेहंदी लगाती है.
hariyali teej mehndi design | pinterest
Mehndi tips design: कैसे करें मेहंदी का रंग गाढ़ा, अपनाए ये 7 तरीके, लोग आपसे पूछेंगे टिप्स
hariyali teej | pinterest