Mental Health : कुछ आसान आदतें हैं जिसे आप अपनी लाइफ स्टाइल में अपनाकर अपनी <a href="https://www.prabhatkhabar.com/health/health-tips-remove-the-clouds-of-negativity-from-life-you-will-see-a-golden-tomorrow-mkh">मानसिक स्वास्थ्य </a>को सुधार सकते हैं.
खुद को करिए रिचार्ज | unsplash
अतीत की यादों में खोने से अच्छा है कि आप वर्तमान का आनंद लें ,गहरी सांस लें और हर छोटी चीजों में सुंदरता की तलाश करें .
खुद को करिए रिचार्ज | unsplash
रोजाना हंसने की आदत डालें. हंसी में स्वास्थ्य को सुधारने की शक्तियां छिपी है.
खुद को करिए रिचार्ज | unsplash
अपनी मानसिक सेहत को सुधारने के लिए आप कुछ घंटे के लिए अपने मोबाइल और टेलीविजन और कंप्यूटर से खुद को अनप्लग करें. परिवार और दोस्तों के साथ अपने जीवन के वास्तविक क्षणों का आनंद लें.
खुद को करिए रिचार्ज | unsplash
वक्त निकालकर अपने प्रिय जनों से मिले .उनसे आत्मीय संबंध आत्मा को सुख देंगे.
खुद को करिए रिचार्ज | unsplash
हमेशा दुख वाले पलों को ना गिनते हुए ईश्वर ने हमें जो खुशियों के मौके दिए हैं उन्हें लेकर आनंदित रहे और उनके प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करें.
खुद को करिए रिचार्ज | unsplash
हमेशा कुछ अच्छा करने की कोशिश करें. कुछ नया करने की कोशिश करें. चाहे वह चीज छोटी हो या बड़ी.
खुद को करिए रिचार्ज | unsplash
प्रकृति की सुंदरता दिल दिमाग को एक नई अनुभूति देती है कभी मौका मिले तो घर से बाहर निकले प्रकृति की सुंदरता का अवलोकन करें.
खुद को करिए रिचार्ज | unsplash
Health Care : मूली में भरा है पौष्टिक तत्वों का खजाना, वेट कंट्रोल से लेकर दिल का रखता है ख्याल
खुद को करिए रिचार्ज | unsplash