UP Unsafe Road: उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. यूपी की कुछ सड़कें इतनी खतरनाक हैं कि रात के समय लोग जाने से परहेज करते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
Unsafe places | Twitter
लखनऊ राजमार्ग 25यूपी के सबसे खतरनाक सड़कों में पहले स्थान पर राजधानी लखनऊ के राजमार्ग 25 माना गया है. यह सड़क चिनहट इलाके से कमता चौराहे से मटियारी चौराहे के बीच का है.
Unsafe places | Twitter
इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कहा तो यह भी जाता है कि लखनऊ के इस सड़क पर रात के समय में सुपरनैचुरल एक्टिविटी होता है.
Unsafe places | Twitter
सोरांव (उत्तर प्रदेश)उत्तर प्रदेश के सबसे खतरनाक सड़कों में से एक सोरांव के शिवगढ़ और हंडिया टोल प्लाजा के बीच की सड़क को माना गया है. इसे हॉन्टेड सड़क का भी टैग मिल चुका है.
Lucknow Unsafe places | Twitter
हर रोज इस सड़क पर एक्सीडेंट होते रहते हैं. लोगों का कहना है कि इन सड़कों पर रात में अजीब तरह की चीजें दिखाई देती हैं.
Unsafe places | Twitter
स्थानीय लोग इस सड़क से गुजरने से काफी ज्यादा डरते हैं. अगर रात के समय आप इस सड़क से गुजर रह हैं तो थोड़ा संभल कर ही जाएं.
Unsafe places | Twitter
कुकरैल जंगल रोडरात के समय में लखनऊ के कुकरैल जंगल के रास्ते से जाने से बचें. ऐसे इसलिए क्योंकि इस जंगल में आए दिन शव बरामद किए जाते हैं.
Unsafe places | Twitter
दिन ढलने के बाद यूपी की राजधानी में मौजूद कुकरैल जंगल की ओर से जाने वाली सड़क पूरी तरह से खाली हो रहती है.
Unsafe places | Twitter
फैजुल्लागंज रोडलखनऊ के फैजुल्लागंज रोड को सबसे खतरनाक माना गया है. यह सड़क फैमिली के साथ रात के समय सफर करने के लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं है.
Unsafe places | Twitter
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/what-is-the-secret-of-taj-mahal-know-how-many-laborers-were-involved-in-making-it-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
Unsafe places | Twitter