दिल्ली कैंट (Delhi Cantt)दिल्ली कैंट को दिल्ली की सबसे भूतिया जगहों में माना जाता है. यहां के लोगों का मानना है कि रात होते ही सेफेद साड़ी में अक्सर एक महिला नजर आती है. जो लोगों से लिफ्ट मांगती है. अगर आप इस जगह से जा रहे हैं और कोई महिला रात में आपसे लिफ्ट मांग रही है तो उसे नजरअंदाज कर दें.
Haunted Place In Delhi | Social Media
संजय वन (Sanjay Van)दिल्ली में स्थित संजय वन को लेकर अलग-अलग कहानियां है. माना जाता है कि यहां रात में एक बूढ़ी औरत दिखती है. अगर आप इस जगह से गुजर रहे हैं तो थोड़ा सावधानी से जाए.
Haunted Place In Delhi | Social Media
खूनी दरवाजा (Khooni Darwaza)दिल्ली में स्थित खूनी दरवाजा से आए दिन शाम होते ही चीखने और रोने की आवाजें सुनाई देती हैं. बताया जाता है कि यहां तीन राजकुमारों की हत्या कर दी गई और स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दे दी गई थी. जिनकी आत्माएं आज भी भटक रही है.
Haunted Place In Delhi | Social Media
लोथियन सेमेट्री (Lothian Cemetery)दिल्ली के भूतिया जगहों में एक है लोथियन सेमेट्री. जहां से गुजरने वाले लोगों ने दावा किया है कि अक्सर लोथियन सेमेट्री से रात के समय में जोर-जोर से हंसने और रोने की आवाजें आती हैं. कब्रिस्तान होने की वजह से यह सबसे भूतिया जगह है.
Haunted Place In Delhi | Social Media
फिरोज शाह कोटला किलादिल्ली में स्थित फिरोज शाह कोटला किले में भूत रहे हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं. यहां के स्थानीय लोगा का दावा है. सूरज ढलने के बाद इस किले से डरावनी आवाजें आती है.
Haunted Place In Delhi | Social Media
भूली भटियारी का महल (Bhuli Bhatiyari Ka Mahal)दिल्ली में स्थित भूली भटियारी का महल सबसे भूतिया है. रात में यहां से रोने की आवाजें आती हैं. अगर आप यहां से जा रहे हैं तो भूलकर भी रुकना नहीं.
Haunted Place In Delhi | Social Media
चोर मीनार (Chor Minar)चोर मीनार दिल्ली का सबसे भूतिया जगह (Haunted Place) है. कहा जाता है अलाउद्दीन खिलजी के शासन के दौरान यहां चोरों को मार दिया गया था. जिनकी आत्माएं रात में भटकती हैं.
Haunted Place In Delhi | Social Media