Tejasswi Prakash ने येलो ड्रेस में दिखाई दिलकश अदाएं, फैंस बोले- नागिन का ये अंदाज सबसे अलग

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने लेटेस्ट फोटोज से इंटरनेट पर आग लगा दिया हैं.

Tejasswi Prakash | instagram

logo_app

तेजस्वी प्रकाश येलो आउटफिट में बेहद स्टनिंग लग रही है. बालों को उन्होंने खुला रखा है और गले में एक पतली सी चेन पहनी है.

Tejasswi Prakash | instagram

logo_app

तेजस्वी प्रकाश बेहद दिलकश पोज दे रही है, जिसपर फैंस का दिल आ गया. यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

Tejasswi Prakash | instagram

नागिन एक्ट्रेस की फोटो पर एक फैन ने लिखा, कितनी प्यारी लग रही. एक अन्य यूजर ने लिखा, नागिन का ये अंदाज सबसे अलग

Tejasswi Prakash | instagram

तेजस्वी प्रकाश इन दिनों एकता कपूर की सीरियल नागिन 6 में नजर आ रही है. बता दें कि उन्होंने बिग बॉस 15 हाल ही में जीता है.

Tejasswi Prakash | instagram

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बिग बॉस 15 में ही बनी थी. इस बार दोनों ने साथ में होली मनाई थी. हाल ही में तेजस्वी संग शादी पर करण ने कहा था, मैंने मान लिया है कि मेरी शादी तेजस्वी से हो रही है.

Tejasswi Prakash and karan kundrra | instagram

करण ने आगे कहा था, यह ऐसी पहली शादी है, जो इंडिया ने तय कर ली है कि यह तो होनी ही है. हमसे तो कोई भी इस बारे में पूछ ही नहीं रहा है.

Tejasswi Prakash and karan kundrra | instagram