अद्भुत काशी में अलौकिक शक्ति पूजा, तसवीरों में देखें शिव की नगरी में मां नवदुर्गा की उपासना

Prabhat Khabar Digital Desk, Varanasi

logo_app

काशी में नवरात्रि की धूम मची हुई है. हर तरफ शेरावाली के जयकार सुनने को मिल रहे है. देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार दिख रही है. लाल चुनरी, गुड़हल के फूलों से सजी मां की प्रतिमा की झलक देखने के लिए मंदिरों में दूर-दराज से भक्तगणों का हुजूम आ रहा है.

Varanasi Navratri 2021 | प्रभात खबर

logo_app

शहर के पंडालों में भी कलश पूजन के साथ देवी की मूर्तियां स्थापित हो चुकी है. दुर्गापूजा उत्सव में धर्म की नगरी काशी में मिनी बंगाल सा नजारा दिखाई देने लगा है. शहर से लेकर गांव तक करीब 4 सौ से अधिक छोटे बड़े पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है.प्रभात खबर

Navratri 2021 | प्रभात खबर

logo_app

शक्ति की आराधना के विशिष्ट पर्व में षष्ठी तिथि से ही देवी दरबार पंडालों में सज गया है. विद्युत झालरों की जगमगाहट और पूजा अनुष्ठानों के जयकारों से काशी के गली-मोहल्लों में भी उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है.

Navratri Saptami Puja | प्रभात खबर

सप्तमी तिथि के अवसर पर सभी देवी पंडालों में नव पत्रिका पूजन प्रारंभ हो चुका है. सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति, पांडेय हवेली, यंग बॉयज क्लब लक्सा, सोनारपुरा दुर्गापूजा, गिरजाघर चौराहे पर स्थित देवी पंडालों में बोधन विधान पूजा के बाद मूर्तियां स्थापित की जा चुकी है.

Varanasi Durga Puja Photos | प्रभात खबर

आस्थावानों का पर्व दुर्गा पूजा का आरंभ देवी पंडालों में मूर्तियां स्थापित होने के बाद हो चुका है. पुरोहितों ने आमंत्रण अनुष्ठान पूजन से माता रानी का पूजन करके देवी मूर्तियों को पंडालों में स्थापित कर दिया है. इसके साथ ही देवी को पुष्प अर्पित करके प्रथम पुष्पांजलि अर्पित की गई.

Varanasi Durga Puja Images | प्रभात खबर

शक्ति पूजा को अकाल बोधन शक्ति पूजन के नाम से जाना जाता है. इस काल में देवगण शयन पर होते हैं. उनका जागरण हरोप्रबोधिनी एकादशी पर होता है. रावण वध से पहले भगवान राम ने शक्ति कामना से मां को पूजा से पहले उनके जागरण के लिए यह विधान किए. इसके बाद मूर्ति स्थापित करने का विधान है.

Varanasi Photos | प्रभात खबर

काशी में दुर्गोत्सव को लेकर भक्तों के बीच में बड़ी धूम मची रहती है. इस पर्व को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है. देवी पंडालों के आसपास जगह-जगह मेलों का आयोजन किया जाता है. जहां सभी लोग मेला घूमने और देवी दर्शनों के लिए आते हैं.

Varanasi Photos Story | प्रभात खबर

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

दुर्गा पूजा में बिजली के झालरों की अद्भुत सजावट का दृश्य देखने को मिल रहा है. लगता है मानो पूरी सड़कें रोशनी से नहाई हुई है. रंग-बिरंगे कपड़ों में लोग और खाने-पीने की सामग्रियों से सजे पंडालों को देखकर हर किसी के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव आते हैं. इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन ने एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. <em>(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)</em>

Navratri 2021 Varansi | प्रभात खबर