दुर्गा सप्तशती में भी <a href="https://www.prabhatkhabar.com/video/video-why-kanya-puja-done-in-navratri-know-importance-and-how-to-worship-mkh">कन्या पूजन</a> का महत्व विस्तार से बताया गया है. नवरात्रि के दिनों में कन्याओं को अपार शक्ति मां जगदंबा का स्वरूप मानकर आदर-सत्कार करने और भोजन कराने से घर में सुख-समृद्धि और मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है.
| unsplash
अगर आपने भी नवरात्रि में व्रत रखकर मां दुर्गा की आराधना की है और कन्या पूजन के बाद कन्याओं को पूजा अर्चना के बाद भेंट स्वरूप क्या दें ये सोच रहे हैं तो कुछ आइडिया है जो आपकी हेल्प कर सकते हैं.
कन्या पूजन | unsplash
महानवमी के दिन कन्या पूजा के समय कन्याओं को भोग लगाया जाता है. फिर यथाशक्ति उपवार भी दिया जाता है. जिससे कन्याएं प्रसन्न मुख से अपने घर लौटती हैं. कहा जाता है उनकी प्रसन्नता में ही माता के भक्तों की प्रसन्नता छिपी है.
कन्या पूजन के बाद उपहार | unsplash
ये कुछ गिफ्ट आइडिया हैं जिसमें से आप अपनी इच्छा के अनुसार कन्या पूजन के बाद उपहार दे सकते हैं.
कन्या पूजन के बाद उपहार | unsplash
ब्यूटी प्रोडक्ट्स: नवरात्रि में भक्ति भाव के साथ पूजा के बाद आप देवी भगवती के बाल स्वरूप को उपहार में बच्चों के लिए श्रृंगार सामग्री भेंट कर सकते हैं.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स | unsplash
पेंसिल बॉक्स या कलर बॉक्स और पढ़ाई के दूसरे सामान : छोटी कन्याओं को पढ़ाई में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी गिफ्ट में दे सकते हैं. उन्हें कलर पेंसिल बॉक्स या कुछ स्पेशल पेन भी गिफ्ट कर सकते हैं
पेंसिल बॉक्स या कलर बॉक्स | unsplash
बच्चों के स्कूल बैग : देवी स्वरूप कन्याओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए उनकी उम्र के अनुसार स्कूल बैग दिए जा सकते हैं.
स्कूल बैग | unsplash
चांदी का बर्तन: कई लोग जिनका मनोरथ माता रानी की कृपा से पूरा हुआ है वैसे लोग अपनी श्रद्धा से कन्या पूजन के बाद देवियों को चांदी का सिक्का या कोई चांदी का बर्तन भी भेंट करते हैं
चांदी का बर्तन | unsplash
माता की लाल चुनरी और चूड़ियां : कन्या पूजा के बाद कन्याओं को विदा करने के वक्त भक्त उन्हें लाल चुनरी और चूड़ियां भेंट में देते हैं क्योंकि मां जगदम्बे को लाल चुनरी प्रिय है ऐसे में कन्या पूजा के बाद लाल चुनरी भेंट में देने से माता का आशीर्वाद मिलता है.
लाल चुनरी और चूड़ियां | unsplash
ड्राई फ्रूट्स :नवरात्रि के दौरान कन्या पूजन के बाद देवी स्वरूपा कन्याओं को ड्राई फ्रूट्स का पैकेट भी उपहार में दे सकते हैं
ड्राई फ्रूट्स | unsplash
रंग - बिरंगी हेयर एक्सेसरीज : छोटी बच्चियों को सजने- संवरना बहुत प्रिय है. कन्या पूजन के बाद आप बच्चियों को हेयर क्लिप से लेकर कलरफुल हेयर बैंड का पैकेट भी गिफ्ट में दे सकते हैं
रंग - बिरंगी हेयर एक्सेसरीज | unsplash
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/live/happy-durga-ashtami-2023-wishes-live-messages-hd-wallpapers-images-status-messages-quotes-facebook-shardiya-navratri-whatsapp-status-in-hindi-sry-mkh-swt-unk" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>
सॉफ्ट टॉय या किचेन सेट | unsplash