PM Kisan Yojana 2023: 15वीं किस्त कब तक आएगी, जानिए पीएम किसान के लिए आवेदन कैसे करें

Shweta Pandey

PM Kisan Yojana 2023: पीएम किसान के तहत किसानों को राशि हर 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये उनके खाते में भेजी जाती है. किसानों के खाते में 14वीं किस्त आ चुकी हैं. चलिए जानते हैं 15वीं किस्त कब तक आएगी.

PM Kisan Yojana 2023 | social media

PM Kisan Yojana 2023:

15वीं किस्त कब तक आएगीअगर आप 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें नवंबर माह में 15वीं किस्त जारी हो सकती है.

PM Kisan Yojana 2023 | social media

15वीं किस्त कब तक आएगी

पीएम किसान निधि योजना की शुरुआत कब हुईपीएम किसान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई. इस योजना में करीब 2 करोड़ 63 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया था.

PM Kisan Yojana 2023 | social media

पीएम किसान निधि योजना की शुरुआत कब हुई

पीएम किसान के लिए आवेदन कैसे करेंपीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Yojana 2023) गरीब किसानों के लिए हैं.

PM Kisan Yojana 2023 | social media

पीएम किसान के लिए आवेदन कैसे करें

अगर आप पीएम किसान योगने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट <a href="https://pmkisan.gov.in/">https://pmkisan.gov.in/ </a>पर सबसे पहले जाए.

PM Kisan Yojana 2023 | social media

यहां पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. फिर आवेदन करने के लिए भाषा सेलेक्ट करें. और आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban Farmer Registration को सेलेक्ट करें.

PM Kisan Yojana 2023 | social media

अगर ग्रामीण हैं तो Rural Farmer Registration को सेलेक्ट करें. इसके बाद आधार नंबर, फोन नंबर, राज्य को सेलेक्ट करें. यहां अपनी जमीन का विवरण भरें.

PM Kisan Yojana 2023 | social media

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/what-is-the-secret-of-taj-mahal-know-how-many-laborers-were-involved-in-making-it-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>

PM Kisan Yojana 2023 | social media