राजू श्रीवास्तव से लेकर एहसान कुरैशी तक, जानें कहां गायब है ये कॉमेडी स्टार्स

Prabhat khabar Digital

logo_app

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जैसे ही टीवी स्क्रीन पर आते थे, लोगों को हंसा-हंसाकर पागल कर देते थे. उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी शो, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, बिग बॉस 3 में हिस्सा लिया था. वो कई फिल्मों और टीवी शो भी कर चुके है.

| instagram

logo_app

राजू श्रीवास्तव अपना कॉमेडी कोर्स शुरू शुरू कर चुके है. साथ ही वो अपने YouTube चैनल पर ट्रेंडिंग विषयों पर कॉमेडी वीडियो शेयर करते है.

| instagram

logo_app

सुदेश लहरी कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शो में कृष्णा अभिषेक के साथ काम कर चुके हैं. काफी समय से वो छोटे पर्दे से गायब है, लेकिन उन्होंने हिंट दिया है कि वो जल्द ही कृष्णा के साथ वापसी कर रहे है.

| instagram

एहसान कुरैशी द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के उपविजेता थे और उन्होंने बिग बॉस 2 में भी भाग लिया था. उन्होंने कुछ टीवी शो जैसे ये उन दिनों की बात है, हम आपके घर में रहते हैं में काम किया था. फिलहाल एहसान इंस्टाग्राम पर फनी वीडियोज पोस्ट करते है.

| instagram

सिद्धार्थ सागर को हाल ही में गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में देखा गया था. वो कई कॉमेडी शोज में नजर आ चुके है. इन दिनों वो इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ फोटोज पोस्ट करते हुए दिखते है.

| instagram

सुनील पाल द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विजेता थे. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उनका यूट्यूब पर खुद का चैट शो है. जिसपर वो स्टैंड अप कॉमेडी करते है. हाल ही में सुनील ने COVID-19 के कारण लॉकडाउन पर आधारित अपनी फिल्म का ट्रेलर शेयर किया था.

| instagram

विजय ईश्वरलाल पवार यानि वीआईपी अपनी मिमिक्री से लोगों को लोट-पोट कर देते थे. वो कई बॉलीवुड अवार्ड शोज में भी परफॉर्म कर चुके है. उन्हें कॉमेडी क्लासेस और कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी देखा गया था. हालांकि अभी वो क्या कर रहे है, इसका कुछ पता नहीं.

| instagram