Shehnaaz Gill Photos: शहनाज गिल के मॉडल लुक पर थम गईं फैंस की निगाहें, ट्यूब टॉप में दिए किलर पोज

Prabhat khabar Digital

logo_app

पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती है. जिसे देखकर फैंस आहें भरते हैं.

Shehnaaz Gill | Instagram

logo_app

शहनाज गिल

शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. जिसमें वह किसी मॉडल से कम नहीं लग रही.

Shehnaaz Gill | Instagram

logo_app

फोटोज में <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/shehnaaz-gill">शहनाज गिल</a> रेड ट्यूब टॉप पहनी देखी जा सकती है. इसके साथ उन्होंने क्रीम कलर का पैंट पहना है. एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है.

Shehnaaz Gill | Instagram

शहनाज गिल

शहनाज गिल खुले हुए बाल और न्यूड मेकअप में काफी खूबसूरत लग रही है. इसके अलावा उन्होंने पैरों में ट्रांसपैरेंट हील्स पहनकर अपने लुक को कम्प्लीट किया है.

Shehnaaz Gill | Instagram

फोटोज में शहनाज गिल कभी सूरज के साथ पोज दे रही है. तो कभी बैठकर फोटोज खींजवा रही है. उनका ये बिदांस लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शहनाज ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, ''आज की धूप की किरण यहां है''.

Shehnaaz Gill | Instagram

शहनाज के फोटोज पर एक यूजर ने लिखा, ''क्यूटनेस की दुकान''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''आप पूरी मॉडल लग रही हो''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''हॉटनेस..वो भी इस गर्मी में''.

Shehnaaz Gill | Instagram

शहनाज गिल हाल ही में अर्पिता खान की ईद पार्टी में स्पॉट हुई थी. जहां सलमान खान के साथ उनकी जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिली थी.

Shehnaaz Gill | Instagram