सावन का महीना शुरू हो गया है और दो साल बाद मंदिरों में फिर से बाबा भोलेनाथ पर जलर्पन के लिए मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगी है. ये तस्वीर झारखंड के सिमडेगा जिले की है जहां पर लोग भगवा वस्त्र धारण कर हाथों में जल लिये अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
सिमडेगा में पहली सोमवारी पर भक्तों उमड़ी भीड़ | प्रभात खबर
संताल परगना इलाका भी बाबा भोलेनाथ की भक्ति में सरोबोर नजर आया. ये तस्वीर पूर्वी सिंहभूम के बरसोल इलाके का है. यहां भी बाबा के दर्शन के लिए दूर दूर से लोग आये हुए हैं
पूर्वी सिंहभूम में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने जाते लोग | प्रभात खबर
सावन की पहली सोमवारी में चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में स्थित शिवलिंग पर महादेव का पूरे विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया गया. जहां हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया. पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा
चतरा के इटखोरी में बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करते भक्त | प्रभात खबर
ये तस्वीर पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा के चित्रेश्वर शिव मंदिर की है. कहा जाता है यह मंदिर तीन हजार साल पुराना है. सावन की पहली सोमवारी में इस मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए दूर दूर से लोग आये हुए हैं. मान्यता तो ये भी है कि इस मंदिर में पूजा करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण होती है
पूर्वी सिंहभूम के चित्रेश्वर शिव मंदिर महादेव को जल चढ़ाने के लिए लगी भीड़ | प्रभात खबर
ये तस्वीर सिमडेगा की है. जहां भक्तों का एक जत्था भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए चढ़ाने के लिए निकल पड़ा. पूरे रास्ता बोल बम के नारों से गूज उठा. भक्तों के चेहरे पर उत्साह देखते ही बन रहा था.
सिमडेगा में पूजा के लिए जाते कांवरियों का जत्था | प्रभात खबर