शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक

AmleshNandan Sinha

रविवार को शतक जड़ते ही शुभमन गिल साल 2023 में पांचवीं बार ट्रिपल-फिगर के आंकड़े तक पहुंच गये हैं. गिल ने 92 गेंद पर शतक पूरा किया.

Shubman Gill | PTI

शतक के साथ गिल ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग के वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में घरेलू मैदान पर सर्वाधिक शतक बनाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Shubman Gill | PTI

गिल ने इस प्रारूप में 1200 रन का आंकड़ा पार किया, उन्होंने घरेलू मैदान पर चार शतक लगाए और पोंटिंग के 2007 के रिकॉर्ड और पाकिस्तान के महान जहीर अब्बास के रिकॉर्ड की बराबरी की.

Shubman Gill | PTI

शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर के घरेलू मैदान पर तीन शतकों की संख्या को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली (2017 में), रोहित शर्मा (2017) और बाबर आजम (2022) ने भी तीन शतक बनाए हैं.

Shubman Gill | PTI

गिल 50 ओवर के प्रारूप में घरेलू मैदान पर एक ही कैलेंडर वर्ष में 800 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने कोहली के 2013 के 716 रनों और सचिन के 2007 के 783 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

Shubman Gill | PTI

गिल के रूप में रोहित शर्मा को एक शानदार सलामी जोड़ीदार मिल गया है. वर्ल्ड कप में गिल से इसी प्रकार की बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

Shubman Gill | PTI

गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की. श्रेयस ने भी शतक जड़कर अपने फिटनेस साबित की.

Shubman Gill | PTI

शुभमन गिल ने 97 गेंद पर 104 रन बनाए. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए.

Shubman Gill | PTI