ब्राजील के महान फुटबॉलर और रिकॉर्ड तीन विश्वकप जीताने वाले पेले का गुरुवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे.
Pele | Twitter
पेले का 2021 से कैंसर का इलाज चल रहा था. वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे.
Pele | Twitter
पेले कोलन कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट का जवाब देना भी बंद कर दिया था.
Pele | Twitter
एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का जन्म 1940 में हुआ. वह ब्राजील को फुटबॉल के शिखर तक लेकर गए.
Pele | Twitter
पेले के रहते हुए ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्वकप जीता था. उन्होंने ब्राजील की तरफ से 77 गोल किए.
Pele | Twitter
पेले को 'फीफा प्लेयर ऑफ द सेंचुरी' अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. यह उपलब्धि उन्होंने अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना के साथ साझा की, जिनका पिछले साल निधन हो गया था.
Pele | Twitter
पेले ने 18 साल की उम्र में अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था. इस दौरान उन्होंने छह गोल किए थे.
Pele | Twitter
पेले की रोसमेरी डोस रिस चोल्बी और असिरिया सेक्सास लेमोस से शादियों से पांच बच्चे और बिना शादी के दो बेटियां हैं. बाद में उन्होंने कारोबारी मार्शिया सिबेले ओकी से शादी कर ली थी.
Pele | Twitter