Viral Video: काबुल में जिंदगी के मजे लूट रहे Talibani Fighters, देखें Photographs
Prabhat khabar Digital
अफगानिस्तान के लोगों (People of Afghanistan) की जिंदगी को जहन्नुम जैसा बनाने और उन्हें अपने ही देश से भागने पर मजबूर करने के बाद तालिबानी (Talibani) खुद जिंदगी के मजे लूट रहे हैं.
एम्यूजमेंट पार्क में तालिबान लड़ाके | Twitter
जिन तालिबानी लड़ाकों (Taliban fighters) के कारण अफगानिस्तान के लोग देश छोड़कर भागने पर मजबूर हैं, उनके अम्यूजमेंट पार्क में एंजॉय करने के वीडियो काबुल में रहने वाले रॉयटर्स के रिपोर्टर हामिद शालिजी ने ट्विटर पर शेयर किये हैं. इन 2 वीडियो में लड़ाके इलेक्ट्रिक बंपर कार और घोड़ों की सवारी करते दिख रहे हैं.
एम्यूजमेंट पार्क में तालिबान लड़ाके | Twitter
इंटरनेट पर अफगानिस्तान से भागते, देश से निकलने के लिए जहाज पर लटककर मौत के मुंह में जाते बदहवास लोगों के दिल दहलाने वाले वीडियो एक के बाद एक सामने आने के बाद ये वीडियो सामने आये हैं.
एम्यूजमेंट पार्क में तालिबान लड़ाके | Twitter
अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर हो रही भारी आलोचना के बीच जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि ‘वह अपने फैसले पर कायम हैं और उन्होंने यह समझ लिया है कि वहां से सेना को वापस बुलाने के लिए कभी कोई अच्छा समय था ही नहीं.’
| Twitter
20 साल तक अफगानिस्तान में रही अमेरिकी सेना वहां से वापस लौट गयी है और आखिरी सैनिक के भी यहां से निकलने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने 31 अगस्त की डेडलाइन तय कर दी है. अब राष्ट्रपति भवन के जिम में तालिबान के लड़ाके वर्जिश करते नजर आ रहे हैं.
| Twitter
बच्चों के लिए बने मनोरंजन पार्क में सोशल मीडिया पर इन वीडियो की भरमार है. लोग ऐसे हालात के लिए अमेरिका की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
एम्यूजमेंट पार्क में तालिबान लड़ाके | Twitter
कट्टरवादी इस्लामी समूह के सदस्य हाथों में हथियार लेकर अम्यूजमेंट पार्क में एंजॉय कर रहे हैं. तालिबान लड़ाकों के एम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park) में इलेक्ट्रिक बंपर कारें चलाने और घोड़ों वाले झूलों पर सवारी करने की तस्वीरें और वीडियो (Video) सामने आये हैं.
एम्यूजमेंट पार्क में तालिबान लड़ाके | Twitter