डेंगू मच्छरों के काटने से फैलता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द और प्लेटलेट्स की कमी है.
dengue | social media
डेंगू से कई बार लोगों की मौत तक हो जाती है. क्योंकि इसमें शरीर का प्लेटलेट्स काफी तेजी से गिरता है.
dengue | social media
डेंगू से लड़ने के लिए अपने खानपान का विशेष तौर पर ख्याल रखना होगा.
dengue | social media
सबसे पहले अपने डाइट में नारियल पानी को शामिल करें. गिलोय का जूस भी डेंगू से लड़ने में मदद करता है.
dengue | social media
तुलसी के पत्तों को उबालकर इसका पानी पी सकते हैं. इसके अलावा मेथी के पत्तों को उबालकर पीना भी फायदेमंद होता है.
dengue | social media
पपीते के पत्तों का जूस प्लेटलेट्स बढ़ता और अनार से खून की कमी दूर होती है. इसके अलावा खाने में हल्दी का इस्तेमाल जरूर करें.
dengue | social media