Haunted Place In Gujarat: आज हम आपको बताएंगे गुजरात के भूतिया जगहों के बारे में. जहां लोग जाने से डरते हैं. तो आइए जानते हैं विस्तार से.
भूत | सोशल मीडिया
गुजरात में कुछ ऐसी जगहें हैं जिसे भूतिया कहा जाता है. उन्हीं जगहों में से एक है सिग्नेचर फार्म. अहमदाबाद के इस जगह पर अब वही लोग आते हैं, जिनमें जिगरा है. बताया जाता है कि यहां कुछ लड़कों का ग्रुप शाम को घूमने के लिए आए थे. जहां किसी अदृश्य शक्ति ने उन्हें अपना शिकार बना लिया था. उसके बाद से लोग यहां जाने से भी डरते हैं.
भूत | सोशल मीडिया
चांदखेड़ा साबरमती नदी के पश्चिम में स्थित है. बताया जाता है चांदखेड़ा की गलियों में एक पुराना पेड़ है. जिसपर भूत का साया है. यहीं कारण है कि लोग जाने से डरते हैं.
भूत | सोशल मीडिया
अहमदाबाद-राजकोट रोड को भूतिया कहा जाता है. इस इस हाइवे पर कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसमें लोगों की मौत हो चुकी है. जिनकी आत्माएं रात होते ही भटकती रहती हैं.
भूत | सोशल मीडिया
गुजरात के डुमस बीच को सबसे भूतिया माना जाता है. यहां की काली रेत की भूतिया कहानी पूरे शहर में मशहूर है. माना जाता है कि समुद्र तट एक कब्रिस्तान था, जहां आत्माएं भटकती रहती हैं.
भूत | सोशल मीडिया
गुजरात के राजकोट स्थित अवध महल को भूतिया कहा जाता है. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि एक लड़की के साथ कुछ लोगों ने गलत काम किया था. जिसके बाद उसे मार दिया गया था. जिसकी आत्मा यहां भटकती है.
भूत | सोशल मीडिया