स्वतंत्रता दिवस 2023 को लेकर तैयारियां जोरों पर है. देश में अभी से आजादी का जश्न शुरू हो गया है.
लाल किला | pti photo
15 अगस्त 1947 के दिन भारत को अंग्रेजों के क्रुर हुकूमत से आजादी मिली थी. हम आपको बताएंगे क्या है लाल किला का असली नाम.
लाल किला | pti photo
लाल किला 1648 में पांचवें मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा बनवाया गया था, जब उन्होंने अपनी राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने का फैसला किया.
लाल किला | pti photo
दिल्ली के लाल किला का स्थापत्य दरअसल आगरा के लाल किले से प्रेरित है जिसे शाहजहां के दादा अकबर ने बनवाया था. किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल है.
लाल किला | pti photo
लाल किले का असली नाम 'किला-ए-मुबारक' है. अंग्रेजों ने इसकी विशाल लाल बलुआ पत्थर की दीवारों के कारण इसका नाम रेड फोर्ट रख दिया.
लाल किला | pti photo
लाल किला का टिकट भारतीय नागरिक: व्यस्क - 35 रुपये, बच्चे (अधिकतम 15 वर्ष तक) - 20 रुपये है.
लाल किला | pti photo
लाल किला का टिकट, विदेशी नागरिक: व्यस्क - 550 रुपये, बच्चे (अधिकतम 15 वर्ष तक) - 300 रुपये है.
लाल किला | pti photo