<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/virat-kohli">विराट कोहली</a> ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49वां शतक जमाकर इतिहास रच डाला है.
विराट कोहली | pti photo
विराट कोहली अब इस मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर खड़े हो गए हैं. सचिन ने 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 49 शतक लगाया है.
विराट कोहली | pti photo
विराट कोहली के 49वें शतक की सबसे बड़ी खास बात रही कि वो आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ईडन गार्डन्स में ही वनडे में अपना पहला शतक लगाया था.
विराट कोहली | pti photo
वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अब सचिन और विराट के नाम दर्ज हो गया है. विराट कोहली ने 289 मैचों की 277 पारियों में 49वां शतक लगाया. जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपना 49वां शतक 16 मार्च 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.
विराट कोहली | pti photo
विराट कोहली ने वनडे में पहला शतक 14 साल पहले लगाया था. 24 दिसंबर 2009 को विराट कोहली ने ईडन गार्डन्स में ही वनडे इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाया था.
विराट कोहली | pti photo
उस मैच में कोहली ने 114 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से कुल 107 रन बनाए थे. उस मैच में गौतम गंभीर ने भी 150 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
विराट कोहली | pti photo
कोहली और गंभीर के शतक की मदद से भारत ने उस मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था.
विराट कोहली | pti photo