West Bengal Tourist Destinations: चाय के बागानों से लेकर ट्वॉय ट्रेन,दार्जिलिंग में करें इन जगहों को एक्सप्लोर

Shaurya Punj

टाइगर हिल दार्जलिंग में घूमने लायक जगह टाइगर हिल 2590 मीटर की ऊँचाई पर और दार्जिलिंग से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. टाइगर हिल सनसेट पॉइंट के लिए सबसे अधिक लौक प्रिय पर्यटन स्थल हैं. टाइगर हिल से कंचन जंगा का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता हैं. टाइगर हिल की सबसे दिलचस्प बात घूम का शिखर और बर्फ से ढंकी हुई पहाड़ियां हैं जोकि पर्यटकों को बहुत अधिक लुभाती हैं. यहाँ स्थित दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है.

टाइगर हिल | Prabhat Khabar Graphics

टाइगर हिल

बरबतिया रॉक गार्डनबरबतिया रॉक गार्डन दार्जिलिंग से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां तक पहुंचने का रास्ता काफी घुमावदार और ऊंचे ऊंचे विशालकाय पर्वतों और जंगलों के बीच से होकर जाता है. पर्यटकों को सबसे ज्यादा आनंद इसी रास्ते पर आता है. प्रकृति का अद्भुत नजारा देशी और विदेशी पर्यटकों का मन मोह लेता है. रॉक गार्डन में बेहद खूबसूरत झरने और कल कल करते पानी की आवाज मन को अलग ही शांति प्रदान करती है.

बरबतिया रॉक गार्डन | Prabhat Khabar Graphics

बरबतिया रॉक गार्डन

बतासिया लूप दार्जिलिंग से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घूम में बतासिया लूप के निर्माण के पीछे का उद्देश्य दार्जिलिंग इलाके को नेविगेशन के लिए आसान बनाना हैं. यहां से कंचन जंगा की बर्फीली पहाड़ियों का नजारा भी देखा जा सकता हैं.

बतासिया लूप | Prabhat Khabar Graphics

बतासिया लूप

रोपवेदार्जिलिंग में खूबसूरत भू-छाया वाले पर्वतों से लेकर शानदार चाय के साथ-साथ बरामदे की खूबसूरत वादियों का नजारा आपकी नजरो के सामने होता हैं और पर्यटक इसका लुत्फ़ उठाते हुए नजर आते हैं. रोपवे से घूमते हुए यहा के शानदार नाजारो को देखना बहुत सुखद होता हैं. आप जब भी दार्जिलिंग की यात्रा पर जाए तो रोपवे का आनंद लेना न भूले.

रोपवे | Prabhat Khabar Graphics

रोपवे

चौरास्तादार्जिलिंग में चौरास्ता बेहद पॉपुलर प्लेस है. पर्यटकों के साथ-साथ यहां स्थानीय लोग भी घूमने आते हैं. यहां से दार्जिलिंग की ऊंची ऊंची घाटियां और शानदार व्यूप्वाइंट देखने को मिलता है, जिसकी वजह से इस स्थान पर बच्चे, बूढ़े सभी आना पसंद करते हैं.

चौरास्ता | Prabhat Khabar Graphics

चौरास्ता

ऑरेंज वैली चाय बागानरॉक गार्डन के रास्ते में पड़ने वाली चाय बागान यहां की फेमस चाय बागान है. यहां की खास बात यह है कि यहां आपको देसी चाय का स्वाद लेने मिलेगा.

चौरास्ता | Prabhat Khabar Graphics

ऑरेंज वैली चाय बागान

महाकाल धाममहाकाल धामयदि आप दार्जिलिंग आकर शंकर जी के दर्शन करना चाहते हैं, तो महाकाल धाम जरूर जाएं. यहां से कंचनगंगा की बर्फ से ढकी हुई चोटियों का नजारा भी देखने को मिलता है.

महाकाल धाम | Prabhat Khabar Graphics

महाकाल धाममहाकाल धाम