Chenab bridge: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज भारत में बनकर तैयार हो चुका है. चलिए जानते हैं इस ब्रिज के बारे में विस्तार से.
चिनाब पुल | सोशल मीडिया
दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिजभारत के जम्मू में विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. इस ब्रिज का नाम चिनाब पुल (Chenab Bridge) है. जिसे स्टील आर्च भी कहा जाता है.
चिनाब पुल | सोशल मीडिया
विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल की ऊंचाई कितनी हैदरअसल विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा.
चिनाब पुल | सोशल मीडिया
यह नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर बना रहा है 1.3 किमी लंबा रेलवे ब्रिज, एफिल टॉवर की ऊंचाई से 35 मीटर से अधिक है.
चिनाब पुल | सोशल मीडिया
यूएसबीआरएल परियोजना का काम 111 किमी लंबे कटरा से बनिहाल रेलवे लाइन पर हो रहा है. यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक का हिस्सा है.
चिनाब पुल | सोशल मीडिया
रियासी शहर से 42 किमी दूर स्थित ज्योतिपुरम के पास रेलवे ब्रिज बन रहा है.
पुल | सोशल मीडिया
चिनाब रेलवे ब्रिज, जल्दी से पर्यटन स्थल में बदलने का आग्रह किया. इसे एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर सकता है.
पुल | सोशल मीडिया
रियासी जिला जहां त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी का मंदिर है, जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक पर्यटक आते हैं, यहां सालाना लगभग करोड़ों से अधिक पर्यटक आते हैं.
पुल | सोशल मीडिया
बता दें कि इस 119 किमी की महत्वाकांक्षी रेलवे परियोजना में 38 सुरंगों और 931 पुलों का निर्माण हो रहा है, जो कुल 13 किमी की लंबाई तक फैली हुई है.
पुल | सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/worlds-unique-village-where-it-never-rains-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
चिनाब पुल | सोशल मीडिया