दुनिया में एक ऐसा गांव है जहां कभी बारिश नहीं होती है. यह जानकर आप हैरान तो जरूर हुए होंगे. चलिए जानते हैं उसे अनोखे गांव के बारे में विस्तार से.
अल-हुतैब गांव | सोशल मीडिया
ऐसा कौन सा गांव जहां बारिश नहीं होती है?जिस गावं के बारे में हम बात कर रहे हैं उस गांव का नाम 'अल-हुतैब' है.
अल-हुतैब गांव | सोशल मीडिया
यह गांव यमन देश में स्थित है. अल-हुतैब एक ऐसा गांव है जहां आज तक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है.
अल-हुतैब गांव | सोशल मीडिया
बेहद खूबसूरत है अल-हुतैब गांवभले ही आज तक अल-हुतैब गांव में बारिश नहीं हुई है लेकिन इसके बावजूद यह गांव इनता खूबसूरत है कि सैलानी यहां आने से खुद को रोक नहीं पाते हैं.
अल-हुतैब गांव | सोशल मीडिया
कैसा रहता है अल-हुतैब का मौसमअल-हुतैब गांव में आज तक कभी बारिश नहीं हुई है. यह एक ऐसा गांव है जहां बरसात नहीं होती है.
अल-हुतैब गांव | सोशल मीडिया
अल-हुतैब गांव समुद्र की सतह से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर बसा है यहां हमेशा गर्म मौसम रहता है.
अल-हुतैब गांव | सोशल मीडिया
अल-हुतैब में सर्दियों के दिनों में सुबह मौसम सर्द होता है लेकिन सूरज निकलने के बाद यहां का वातावरण गर्म हो जाता है.
अल-हुतैब गांव | सोशल मीडिया
क्यों नहीं होती है अल-हुतैब गांव में बारिशहम आपको बताएंगे आखिर क्यों अल-हुतैब गांव में बारिश नहीं होती है.
अल-हुतैब गांव | सोशल मीडिया
ज्ञात हो कि इसके पीछे वजह है कि यह जगह बादलों के ऊपर मौजूद है.
अल-हुतैब गांव | सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/not-only-in-agra-this-place-in-india-also-has-taj-mahal-if-you-dont-believe-then-look-here-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
अल-हुतैब गांव | सोशल मीडिया