West Bengal Election : बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ममता बनर्जी ने ईवीएम पर उठाए सवाल, विरोध के लिए उठाने वाली हैं ये कदम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में चुनाव आयोग से अपील की है कि चुनाव आयोग सबकी सुनी. केंद्र सरकार के बहकावे में ना आये. ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले ही ईवीएम पर सवाल खड़ किया है. उन्होंने कहा, ईवीएम पर कई लोगों ने सवाल खड़ा किया है. कई वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारियों ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. ईवीएम पर सवाल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 6:59 PM
an image
  • ममता बनर्जी ने ईवीएम पर जताया संदेह

  • ईवीएम को लेकर पहले भी कर चुकी हैं विरोध

  • चुनाव आयोग से की अपील,हमारी भी सुनें

बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होना है. चुनाव से पहले ही ईवीएम पर चर्चा तेज हो गयी है. अक्सर चुनाव परिणाम के बाद कई पार्टियां ईवीएम पर सवाल खड़े करती हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ईवीएम पर सवाल खड़ा किया और चुनाव आयोग से कहा है कि वह सबकी सुनें.

चुनाव आयोग हमारी भी सुनें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में चुनाव आयोग से अपील की है कि चुनाव आयोग सबकी सुनी. केंद्र सरकार के बहकावे में ना आये. ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले ही ईवीएम पर सवाल खड़ किया है. उन्होंने कहा, ईवीएम पर कई लोगों ने सवाल खड़ा किया है. कई वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारियों ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. ईवीएम पर सवाल किया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : तो इस वजह से बंगाल में लागू नहीं किया गया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम? ममता बनर्जी के करीबी मंत्री का खुलासा
हर वोट के साथ निकले पर्ची 

ममता बनर्जी ने कहा, ईवीएम हैक किया जा सकता है. यह सभी जानते हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी चर्चा है. सभी जानते हैं ईवीएम में जो वीवीपैट लगा होता है उसमें पर्ची निकलती है हर वोट पर यह पर्ची नहीं निकलती. हर वोट पर पर्ची निकलती चाहिए. लोगों को पता होना चाहिए कि उन्होंने किसे वोट दिया है. पर्ची में जिस पार्टी को वोट दिया उसके चुनाव का निशान दिखना चाहिए. हमारी भी यही मांग है. हम इसके लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख रहे हैं. हम उनसे यह मांग करेंगे.

पहले भी EVM पर उठा चुकी है सवाल 

ममता बनर्जी पहले भी ईवीएम को लेकर सवाल खडे कर चुकी है. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हम बैलट पेपर से मतदान चाहते हैं. उन्होंने लोकतंत्र बचाने के लिए बैलट पेपर को वापस लाने की मांग की थी.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : मोदी सरकार पर ममता का हमला- ‘राजदीप सरदेसाई ने मेरा इंटरव्यू लिया, तो अगले दिन उसकी नौकरी चली गयी, ये लोकतंत्र नहीं’

जिस वक्त ममता बनर्जी ने ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था तो उस वक्त ही कहा था हम ईवीएम के खिलाफ इस आंदोलन को घर – घर लेकर जायेंगे. उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा था कि वह क्यों बैलेट पेपर पर लौट आये. ईवीएम मात्र 2 फीसद वेरिफाइड हैं 98 फीसद नहीं है. अब चुनाव से पहले एक बार फिर ममता बनर्जी ने ईवीएम पर सवाल खड़ा कर दिया है.

Posted By- Pankaj Kumar Pathak

Exit mobile version