20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 19 जंगली हाथी बीरभूम में घुसे, दहशत में ग्रामीण, रात भर दे रहे पहरा

हाथियों के झुंड ने राजनगर के कुडुलमाटिया जंगल में ही डेरा डाल रखा था. हाथियों के झुंड में कई छोटे शावक हाथी भी हैं. वन विभाग सूत्रों के अनुसार, डेढ़ दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड ने यहां डेरा डाल दिया है. हाथियों के आने की सूचना के बाद बीरभूम जिले के राजनगर इलाके के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. झारखंड के जंगलों से 19 जंगली हाथियों का झुंड पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के राजनगर स्थित कुडुलमाटिया ग्राम के जंगल में प्रवेश कर गया है. इन जंगली हाथियों के बीरभूम में प्रवेश करने के कारण उक्त जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों में दहशत है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी, कर्मी तथा हल्ला पार्टी पहुंची. हाथियों को खदेड़ने की कोशिशों में जुट गयी. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड वहां से गया नहीं था.

19 हाथियों के झुंड में कई शावक हाथी

हाथियों के झुंड ने राजनगर के कुडुलमाटिया जंगल में ही डेरा डाल रखा था. हाथियों के झुंड में कई छोटे शावक हाथी भी हैं. वन विभाग सूत्रों के अनुसार, डेढ़ दर्जन से अधिक हाथियों के झुंड ने यहां डेरा डाल दिया है. हाथियों के आने की सूचना के बाद बीरभूम जिले के राजनगर इलाके के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में धान की फसलें, सब्जी और आलू की फसल है. हाथी सब चट कर जायेगा. अगर खाया नहीं, तो उसे रौंद डालेगा.

ग्रामीणों को सता रहा डर- फसल न खा जायें हाथी

ग्रामीणों को इस बात का डर सता रहा है कि अगर हाथियों ने उनकी फसल खा ली या उन्हें रौंद दिया, तो भारी नुकसान होगा. इसके साथ ही इस बात की भी चिंता है कि अगर हाथी गुस्सा गये और लोगों के बीच पहुंच गये, तो इससे भी नुकसान झेलना पड़ सकता है. यही वजह है कि ग्रामीणों की नींद उड़ गयी है. लोग रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं.

Also Read: गजराज के कारण बंगाल में खौफ, जलपाईगुड़ी में हाथियों के झुंड से सहमे लोग, वन विभाग की टीम तैनात
जब तक सभी हाथी झारखंड नहीं चले जाते, चैन नहीं मिलेगा

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगली हाथियों के झुंड को फिर से झारखंड की ओर खदेड़ने की कोशिश चल रही है. हल्ला पार्टी को काम पर लगा दिया गया है. इन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. हाथी जहां भी जा रहे हैं, वन विभाग के कर्मी भी उनके पीछे-पीछे जा रहे हैं. हाथियों को आबादी वाले इलाकों से दूर रखने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीण कह रहे हैं कि जब तक सभी हाथी झारखंड के जंगलों में नहीं लौट जाते, उन्हें चैन नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें