13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुड़मी आंदोलन की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे की 316 ट्रेनें रद्द, आज कैंसल ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें

Kurmi Protest|पश्चिम बंगाल में बुधवार (5 अप्रैल 2023) से शुरू हुआ कुड़मी आंदोलन शनिवार को भी जारी है. पटरियों पर बैठे कुड़मी समाज के प्रदर्शनकारियों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) को अब तक 316 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.

Kurmi Andolan|West Bengal|पश्चिम बंगाल में बुधवार (5 अप्रैल 2023) से शुरू हुआ कुड़मी आंदोलन शनिवार को भी जारी है. पटरियों पर बैठे कुड़मी समाज के प्रदर्शनकारियों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) को अब तक 316 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होन से दक्षिण पूर्व रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. अकेले खड़गपुर मंडल को 25 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है. इस दौरान हजारों यात्री अपने गंतव्य स्टेशनों पर जा नहीं पा रहे हैं. लोग जहां-तहां स्टेशनों पर फंसे हैं. शुक्रवार को दपूरे की 71 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था, जबकि 8 अप्रैल (शनिवार) को 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. इनमें लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेनें भी हैं. कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.

  • अब तक 316 ट्रेनों को किया गया रद्द, रेलवे को करोड़ों का नुकसान

  • आंदोलन चौथे दिन भी रहा जारी, प्रदर्शनकारी पटरियों पर बैठे रहे

  • आंदोलन का सबसे बुरा असर खड़गपुर रेल मंडल की ट्रेनों पर पड़ा

स्थिति काफी चिंतानजक, बोले दपूरे के अधिकारी

कुड़मी समाज के चक्का जाम के दूसरे दिन गुरुवार को दपूरे की 88 मेल, एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया था. दपूरे के अधिकारियों का कहना है कि लिंक ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर फंसे होने के कारण हावड़ा, खड़गपुर और सांतरागाछी स्टेशनों तक पहुंच नहीं पा रही हैं. स्थिति काफी चिंताजनक है. खड़गपुर मंडल की ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

Also Read: Kurmi Protest: खेमासोली में रेल ट्रैक-हाईवे अनिश्चितकाल के लिए जाम, रांची-हावड़ा इंटरसिटी समेत 66 ट्रेनें रद्द
आंदोलनकारियों से रेलवे ने की कई दौर की बैठक

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि खड़गपुर मंडल में खेमाशुली और आद्रा मंडल के पुरुलिया जिले में पुस्तौर स्टेशन पर कुड़मी समाज के लोग रेल लाइन पर बैठे हुए हैं. कई दौर की बैठकों में उनसे रेल लाइन खाली करने का आग्रह किया गया, लेकिन स्थित अभी तक नहीं सुधरी है. ट्रेन पटरियों पर से जब तक प्रदर्शनकारी नहीं हटते, ट्रेनों को चलाना मुश्किल है. राज्य प्रशासन के अधिकारियों के साथ हम लगातार संपर्क में हैं. अब तक दूपरे की 316 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इससे रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

Also Read: Kurmi Protest: झारखंड में कुड़मी आंदोलन से कई ट्रेनें रद्द, व्यापार प्रभावित, मांगों पर अड़े आंदोलनकारी
आज रद्द की गयी ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें

  • 12859 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस

  • 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस

  • 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस

  • 18013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस

  • 12021 हावड़ा-बरबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • 12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18014 बोकारो-स्टील सिटी हावड़ा एक्सप्रेस

  • 186515 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस

  • 22606 विल्लुपुरम-पुरुलिया एक्सप्रेस

  • 12375 तांबरम-जसीडीह एक्सप्रेस

  • 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल

  • 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस

  • 22893 साईं नगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस

  • 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस

  • 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस

  • 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस

  • 12152 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस

  • 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस

  • 12801 पुरी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस

  • 12802 नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस

  • 12809 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल

  • 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल

  • 12813 टाटानगर-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12814 हावड़ा-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

  • 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस

  • 12883 सांतरागाछी-पुरुलिया एक्सप्रेस

  • 12884 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस

  • 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस

  • 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस

  • 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस

  • 13352 अलाप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस

  • 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18014 बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18019 झाड़ग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस

  • 18020 धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस

  • 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस

  • 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

  • 18035 खड़गपुर-हटिया मेमू एक्सप्रेस

  • 18036 हटिया-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस

  • 18115 गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस

  • 18116 चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस

  • 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस

  • 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस

  • 22862 कांटाबांजी-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 22891 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 22892 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस

  • 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस

  • 20817 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

  • 20822 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस

  • 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस

  • 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस

  • 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस

  • 18623 इस्लामपुर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस

  • 13319 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस

  • 05671 कामाख्या-रांची स्पेशल

  • 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस

  • 17007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस

  • 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस

  • 18085 खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस

  • 18086 रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस

9 अप्रैल को रद्द की गयी ट्रेन

18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें