14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम मेदिनीपुर में ताश के पत्ते की तरह बिखर गया 4 मंजिला मकान, फिर क्या हुआ जानें…

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल में शनिवार (13 जून, 2020) सुबह के समय एक चार मंजिला मकान ताश के पत्ते की तरह बिखर गया. इसका वीडियो सोशल साइट पर वायरल है. इस मकान को मालिक निमाई सामंत ने एक गोदाम के लिए किराये पर दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर की मरम्मत के परिणामस्वरूप यह घटना हुई.

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल में शनिवार (13 जून, 2020) सुबह के समय एक चार मंजिला मकान ताश के पत्ते की तरह बिखर गया. इसका वीडियो सोशल साइट पर वायरल है. इस मकान को मालिक निमाई सामंत ने एक गोदाम के लिए किराये पर दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर की मरम्मत के परिणामस्वरूप यह घटना हुई.

यह घटना दासपुर के ब्लॉक नंबर 2 के निश्चिंदीपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई. वह घर निमाई सामंत का है. उस घर में कोई नहीं रहता है. हालांकि, मकान मालिक ने इसे एक गोदाम के रूप में किराये पर दिया था. उनके खिलाफ आरोप यह है कि अवैध रूप से नहर पर कब्जा कर लिया और पंचायत की अनुमति के बिना तालाब को भरकर वहां घर बनाया.

Also Read: पश्चिम बंगाल पहुंचा मानसून, उत्तर भारत में बढ़ा तापमान

इस बीच बंगाल में माॅनसून दस्तक दे चुका है, तो जल निकासी और बाढ़ आदि की समस्याओं को देखते हुए शुक्रवार को गोमराई नहर के एक हिस्से का नवीनीकरण किया गया था. रातभर जमकर बारिश भी हुई, जिसकी वजह से नहर के जरिये पानी इस मकान के आधार से होकर गुजर रहा था.

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि शनिवार को सुबह सात बजे चार मंजिला मकान ढह गया. खास बात यह है कि खिलौने की तरह चार मंजिला मकान जमीन पर गिर गया. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी देखी गयी. इस घर के अंदर कोई नहीं रहता था, इसलिए किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें