पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कोरोना का तेज संक्रमण चिंता बढ़ा रहा है. राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को आपातकालीन बैठक बुलायी गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य 540 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. पिछले कई महीने बाद इस पहली बार एक साथ 500 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.
वहीं इस वक्त में राज्य कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1799 है. इसी के साथ पिछले 24 घंटे में 176 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं संक्रमण दर 14.04 फीसदी है. पिछले साल इसी समय कोरोना के तेज संक्रमण की वजह से राज्य सहित पूरे देश में कई लोगों की मौत हुई थी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र ने बताया कि हाल के दौर में गर्मी बढ़ने के साथ संक्रमण में भी तेजी आयी है.
राज्य सरकार ने इस महीने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की निर्देशिका जारी की है. बहरहाल सड़कों पर इसका पालन कहीं नहीं नजर आ रहा. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक साथ 500 से अधिक लोगों के संक्रमित होने को लेकर चिंता जतायी है और शुक्रवार को बैठक बुलायी गयी है.
Also Read: पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी के बीच राहत बनकर बरसे बदरा