22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग ने जारी किया अंतिम आंकड़ा, पांचवें चरण में हुआ 82.49 फीसदी मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

Bengal Chunav 2021, Voting Percentage, Fifth Phase Election in Bengal: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पांचवें चरण की वोटिंग का अंतिम आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. आयोग ने बताया है कि 17 अप्रैल को उत्तर एवं दक्षिण बंगाल के 3-3 जिलों की जिन 43 विधानसभा सीटों पर 82.49 फीसदी वोटिंग हुई थी. सबसे ज्यादा मतदान पूर्वी बर्दवान में जबकि सबसे कम कलिम्पोंग में हुआ. उत्तर 24 परगना के मीनाखां (एससी) विधानसभा क्षेत्र में 89.54 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पांचवें चरण की वोटिंग का अंतिम आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. आयोग ने बताया है कि 17 अप्रैल को उत्तर एवं दक्षिण बंगाल के 3-3 जिलों की जिन 43 विधानसभा सीटों पर 82.49 फीसदी वोटिंग हुई थी. सबसे ज्यादा मतदान पूर्वी बर्दवान में जबकि सबसे कम कलिम्पोंग में हुआ. उत्तर 24 परगना के मीनाखां (एससी) विधानसभा क्षेत्र में 89.54 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

आयोग ने शनिवार को संपन्न हुए चुनाव का आंकड़ा रविवार को जारी किया. इसके मुताबकि, उत्तर बंगाल के तीन जिलों जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग एवं कलिम्पोंग में क्रमश: 84.85 फीसदी, 77.98 फीसदी एवं 72.57 फीसदी मतदान हुआ. दक्षिण बंगाल के तीन जिलों नदिया, उत्तर 24 परगना एवं पूर्वी बर्दवान जिला में क्रमश: 84.35 फीसदी, 80.56 फीसदी एवं 86.04 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

शनिवार को दार्जीलिंग की सभी 5, जलपाईगुड़ी की सभी 7 और कलिम्पोंग की 1 विधानसभा सीट के साथ-साथ पूर्वी बर्दवान की 8, उत्तर 24 परगना की 17 और नदिया जिला की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. इसके साथ ही बंगाल की 294 में से 180 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. 114 सीट पर अगले तीन चरणों में 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा.

Also Read: बर्दवान में BJP और TMC कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, घरों और दुकानों में तोड़फोड़, इलाके में पुलिस तैनात किस जिला की किस विधानसभा सीट पर कितना हुआ मतदान

JALPAIGURI – 84.85

विधानसभा क्रम संख्या और क्षेत्र का नाम

15-DHUPGURI (SC) – 86.38

16-MAYNAGURI (SC) – 88.54

17-JALPAIGURI (SC) – 84.24

18-RAJGANJ – 88.11

19-DABGRAM-PHULBARI- 83.00

20-MAL (ST) – 83.25

21-NAGRAKATA (ST) – 80.53

Undefined
चुनाव आयोग ने जारी किया अंतिम आंकड़ा, पांचवें चरण में हुआ 82. 49 फीसदी मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग 6

KALIMPONG -72.57

22-KALIMPONG – 72.57

Undefined
चुनाव आयोग ने जारी किया अंतिम आंकड़ा, पांचवें चरण में हुआ 82. 49 फीसदी मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग 7

DARJEELING – 77.98

23-DARJEELING – 68.09

24-KURSEONG – 73.93

25-MATIGARA-NAXALBARI (SC) – 83.43

26-SILIGURI – 77.37

27-PHANSIDEWA (ST) -86.02

Undefined
चुनाव आयोग ने जारी किया अंतिम आंकड़ा, पांचवें चरण में हुआ 82. 49 फीसदी मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग 8

NADIA – 84.35

86-SANTIPUR – 85.64

87-RANAGHAT UTTAR PASCHIM -83.60

88-KRISHNAGANJ (SC) – 84.29

89-RANAGHAT UTTAR PURBA (SC) -80.63

90-RANAGHAT DAKSHIN (SC) -84.27

91-CHAKDAH -85.23

92-KALYANI (SC) -84.39

93-HARINGHATA (SC) -87.13

Undefined
चुनाव आयोग ने जारी किया अंतिम आंकड़ा, पांचवें चरण में हुआ 82. 49 फीसदी मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग 9

NORTH 24 PARGANAS – 80.56

111-PANIHATI – 75.00

112-KAMARHATI – 72.88

113-BARANAGAR – 72.97

114-DUM DUM – 74.44

115-RAJARHAT NEW TOWN -81.15

116-BIDHAN NAGAR – 66.47

117-RAJARHAT GOPALPUR – 69.10

118-MADHYAMGRAM – 83.96

119-BARASAT – 80.38

120-DEGANGA – 88.13

121-HAROA – 87.41

122-MINAKHAN (SC) – 89.54

123-SANDESHKHALI (ST) – 85.88

124-BASIRHAT DAKSHIN – 85.07

125-BASIRHAT UTTAR – 88.69

126-HINGALGANJ (SC) – 84.39

Undefined
चुनाव आयोग ने जारी किया अंतिम आंकड़ा, पांचवें चरण में हुआ 82. 49 फीसदी मतदान, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग 10

PURBO BARDHAMAN – 86.04

259-KHANDAGHOSH (SC) -89.08

260-BARDHAMAN DAKSHIN -79.20

261-RAINA (SC) -88.03

262-JAMALPUR (SC) -87.19

263-MONTESWAR -85.95

264-KALNA (SC) – 86.47

265-MEMARI -85.78

266-BARDHAMAN UTTAR (SC) – 86.83

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें