16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trains Cancelled: नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस समेत दक्षिण पूर्व रेलवे की 83 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Trains Cancelled| दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने सोमवार यानी 10 अप्रैल को 83 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 11 अप्रैल को भी तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी. दपूरे की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी है.

Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने सोमवार यानी 10 अप्रैल को 83 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 11 अप्रैल को भी तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी. दपूरे की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी है. विज्ञप्ति के अनुसार, 10 अप्रैल को 83 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें लंबी दूरी के साथ लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं. सोमवार को 5 ट्रेनों के गंतव्य व प्रस्थान स्टेशनों में परिवर्तन किया गया है. दपूरे ने मंगलवार (11 अप्रैल) को भी शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी है.

सोमवार (10 अप्रैल) को रद्द रहनेवाली ट्रेनों के नाम

  • 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • 12022 बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • 12102 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस

  • 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस

  • 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस

  • 12801 पुरी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस

  • 12802 नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस

  • 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल

  • 12813 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस

  • 12814 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस

  • 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

  • 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस

  • 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

  • 12883 सांतरागाछी-पुरुलिया एक्सप्रेस

  • 12884 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस

  • 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 13302 टाटानगर- धनबाद एक्सप्रेस

  • 13351 धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस

  • 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस

  • 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस

  • 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस

  • 18014 बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18019 झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस

  • 18020 धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस

  • 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

  • 18033 हावड़ा-घाटसिला एक्सप्रेस

  • 18034 घाटसिला-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस

  • 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस

  • 18086 रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस

  • 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस

  • 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 22605 पुरुलिया- विल्लुपुरम एक्सप्रेस

  • 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस

  • 22862 कांटाबांजी-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस

  • 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस

  • 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस

  • 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल

  • 02832 भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल

  • 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल

  • 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस

  • 12825 रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस

  • 13303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस

  • 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस

  • 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस

  • 13503 बर्दवान-हटिया मेमू एक्सप्रेस

  • 13504 हटिया-बर्दवान मेमू एक्सप्रेस

  • 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस

  • 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस

  • 15629 तांबरम-सिलघाट एक्सप्रेस

  • 15930 न्यू तिनसुकिया-तांबरम एक्सप्रेस

  • 17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस

  • 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस

  • 18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस

  • 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस

  • 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस

  • 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस

  • 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस

  • 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

  • 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस

  • 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18640 आरा-रांची एक्सप्रेस

  • 20821 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस

  • 20840 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस

  • 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस

  • 22857 सांतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस

  • 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस

  • 12859 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस

  • 13403 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस

  • 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस

  • 18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें