14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक बनर्जी ने भाजपा को दी चुनौती कहा, मैदान आपका, रेफरी आपका, जोरदार लड़ाई के लिए रहिएगा तैयार…

कभी दिल्ली पुलिस, कभी सीआईएसएफ तो कभी सीआरपीएफ ने आक्रमण कर कहा कि यहां आंदोलन करने की अनुमति नहीं है. हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, एक भी राजनीतिक नारेबाजी नहीं की, हमने हाथ में प्लेकार्ड लेकर सिर्फ 100 दिन रोजगार के पैसे जारी करने की मांग की.

दिल्ली पुलिस ने तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजघाट से बाहर जाने का निर्देश दिया. अमित शाह के गृह मंत्रालय के अधीन दिल्ली पुलिस नेअभिषेक बनर्जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बार-बार सीटी बजाना शुरू कर दिया. अभिषेक बनर्जी के प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में बात बंद करनी पड़ी. हालांकि इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आज हम दिल्ली से गांधी जयंती के दिन भाजपा को चुनौती देते हैं कि आगामी दिनों में जोरदार लड़ाई के लिए तैयार रहिएगा. मैदान आपका, रेफरी आपका लेकिन चुनौती हम दे रहे हैं. आने वाले दिनों में पता चलेगा कि आपकी क्षमता कितनी है और आम जनता की क्षमता कितनी है.

दिल्ली पुलिस ने राजघाट से तृणमूल कार्यकर्ताओं को हटाया

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, हमारे सभी मंत्री, सांसद, जनप्रतिनिधि यहां राजघाट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने 1:10 से अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया लेकिन कभी दिल्ली पुलिस, कभी सीआईएसएफ तो कभी सीआरपीएफ ने आक्रमण कर कहा कि यहां आंदोलन करने की अनुमति नहीं है. हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, एक भी राजनीतिक नारेबाज़ी नहीं की, हमने हाथ में प्लेकार्ड लेकर सिर्फ 100 दिन रोजगार के पैसे जारी करने की मांग की.

अभिषेक बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही रोका

दिल्ली के राजघाट पर अभिषेक बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस काे दिल्ली पुलिस ने बीच में ही रोक दिया और पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया था. उन्होंने राजघाट से उचित बकाया की मांग को लेकर दिल्ली में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं को वहां से हटने का निर्देश दिया गया . इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने वहां से अपना प्रेस कान्फ्रेंस पीछे में ही बंद कर देना पड़ा.

Also Read: अमित शाह की पुलिस ‘अतिसक्रिय’, बापू के जन्मदिन पर अभिषेक ने गांधीगिरी से दिया जवाब तृणमूल विधायकों और सांसदों का आरोप : हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया

राजघाट में तृणमूल कार्यकर्ताओं व समर्थकों की पर दिल्ली पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का आरोप भी लगाया गया है. वहीं तृणमूल विधायकों और सांसदों ने आरोप लगाया कि गांधी जयंती पर हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया, जबकि हम शांति से खड़े थे. इतना ही नहीं महिलाओं को भी परेशान किया गया है.

Also Read: West Bengal : कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम हुए लापता, राज्यपाल ने राज्य सरकार को लिखा पत्र गांधी जी के नाम पर राजनीति करने वाले  दिल्ली में जाकर कर रहे प्रदर्शन

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि गांधी जी ने जिस स्वच्छता का आग्रह किया था आज मोदी जी ने देश भर में उसे प्रसिद्ध कर दिया और जिन लोगों ने गांधी जी के नाम पर आजतक राजनीति की वे दिल्ली में जाकर धरना दे रहे हैं. बंगाल के लोगों के साथ जिन्होंने भ्रष्टाचार किया वही लोग गांधी जी के नाम पर आज फिर राजनीति चमका रहे हैं.

अभिषेक बनर्जी, ममता बनर्जी को केंद्र में भेजने के लिए बहुत उत्सुक

तृणमूल के विरोध प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि टीएमसी जो कुछ भी कर रही है वह पूरी तरह से राजनीति है, इससे ज्यादा कुछ नहीं. इसीलिए वे राष्ट्रीय राजधानी में द्वंद्व पैदा कर रहे हैं क्योंकि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, ममता बनर्जी को केंद्र में भेजने के लिए बहुत उत्सुक हैं अन्यथा वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे. पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “मिट्टी का घर ढ़ह जाने की वजह से एक बच्चे की मृत्यु हुई. अभिषेक बनर्जी राजनीतिक के चलते उन्हें दिल्ली ला रहे हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे बंद हैं इसलिए उन्हें घर नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से 30,000 करोड़ रुपए दिए गए हैं लेकिन उन गरीबों को घर क्यों नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें