19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहाड़ जेल में बंद अनुब्रत मंडल से मिलेंगे उनके वकील, अपने बॉडीगार्ड के साथ एक ही कोठरी में हैं कैद

गौ तस्करी के आरोप में बीरभूम के दबंग अनुब्रत मंडल को आखिरकार तिहाड़ जेल जाना ही पड़ा. जेल में वे अपने बॉडीगार्ड सहगल और मनीष कोठारी के साथ एक ही सेल में बंद हैं. आज अनुब्रत के वकील उसने मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे.

बीरभूम (मुकेश तिवारी): गौ-तस्करी के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद आखिरकार बीरभूम टीएमसी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को तिहाड़ जेल पहुंचना ही पड़ा. तिहाड़ जेल में अनुब्रत मंडल को उनके सहयोगी रहे सहगल हुसैन और मनीष कोठारी के साथ ही रखा गया है. सैकड़ों प्रयासों के बावजूद अनुब्रत मंडल अपने आप को तिहाड़ जेल जाने से नहीं रोक पाए. हालांकि, अब अपने कदम के लिए अनुब्रत के वकील आज उनसे मुलाकात करेंगे.

अपने बॉडीगार्ड के साथ हैं बंद

कोर्ट के आदेश पर बीरभूम के दबंग को मंगलवार को ही तिहाड़ जेल भेजा जा चुका है. मालूम हो पहले से ही जेल में बंद सहगल और मनीष कोठारी अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड थे. अब अनुब्रत मंडल को भी उन दोनों के साथ एक ही सेल में डाल दिया गया है. अनुब्रत मंडल लंबे समय से शारीरिक रूप से बीमार भी चल रहे हैं. उन्होंने इस बीमारी को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर जांचकर्ताओं की जांच में बाधा डालने की भी कोशिश की, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा मदद नहीं मिल पाई है.

तिहाड़ जेल में बिगड़ी थी अनुब्रत की तबीयत

मंगलवार को तिहाड़ जेल जाने के बाद अनुब्रत को रात में सांस लेने में तकलीफ हुई थी. जानकारी के मुताबिक, उनके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा में दिक्कत थी. नियमों के मुताबिक अनुब्रत को तिहाड़ जेल भेजे जाने से पहले प्रिस्क्रिप्शन दिया गया था, लेकिन साथ में कोई दवा नहीं दी गई थी. तिहाड़ में जांच के बाद जरूरी दवा दी जाएगी. अगर निर्धारित दवाओं में से कोई भी नहीं दी जाती है, तो अदालत की ओर से आदेशित वकील बाकी दवाओं की व्यवस्था कर सकता है.

Also Read: Cow Smuggling Case: अनुब्रत मंडल को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में किया जाएगा पेश, तिहाड़ जेल होगा नया पता!
अनुब्रत मंडल से मिलेंगे उनके वकील

अनुब्रत के वकील उनसे बुधवार शाम मुलाकात करेंगे. मामले में अपने अगले कदम को लेकर अनुब्रत मंडल के वकील उनसे मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे अनुब्रत मंडल की रात कैसी बीती, कोई दिक्कत है या नहीं, दवाओं की क्या स्थिति है, आदि सवालों को लेकर उनका हाल चाल लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें