16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान में रहने वाले बंगालियों की तलाश में ममता सरकार, सभी जिलों के DM को लिस्ट बनाने के निर्देश

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि वहां राज्य के कितने लोग फंसे हैं, इसकी जानकारी जुटाकर रिपोर्ट करें. इसके अलावा बंगाल में रहने वाले अफगानिस्तान (Afghan Citizens In Bengal) के लोगों को भी सुरक्षा देने की हिदायत दी है.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अफगानिस्तान (Modi Government On Afghanistan Crisis) के ताजा मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए है. केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि अफगानिस्तान से आने वाले हिंदू और सिख नागरिकों को भारत में शरण दी जाएगी. इसी बीच बंगाल की ममता सरकार (Mamata Banerjee Government) ने भी बड़ा फैसला लिया है.

Also Read: पेगासस पर ममता सरकार को SC से नोटिस, जांच आयोग गठन पर मांगा जवाब, 25 अगस्त को अगली सुनवाई

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि वहां राज्य के कितने लोग फंसे हैं, इसकी जानकारी जुटाकर रिपोर्ट करें. इसके अलावा बंगाल में रहने वाले अफगानिस्तान (Afghan Citizens In Bengal) के लोगों को भी सुरक्षा देने की हिदायत दी है.

पश्चिम बंगाल के सचिवालय नबान्न ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि वो पता करें कि उनके इलाके का कोई नागरिक अफगानिस्तान में तो नहीं फंसा है. अगर पश्चिम बंगाल को कोई व्यक्ति अफगानिस्तान में फंसा है तो उसकी पूरी जानकारी जुटाकर रिपोर्ट दें. इसके बाद राज्य सरकार संबंधित व्यक्ति को अफगानिस्तान से सुरक्षित वापस लाने के लिए हर कदम उठाएगी.

Also Read: मोदी के मंत्री जॉन बारला की बंगाल विभाजन की मांग, ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यकों की अनदेखी का आरोप

ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में रहने वाले अफगानिस्तान के नागरिकों को सुरक्षा देने के निर्देश भी दिए हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में अफगानिस्तान के लोग रहते हैं. कई फेरीवाले का काम करते हैं. अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखकर यहां रहने वाले अफगानी नागरिकों के मन में घर-परिवार की चिंता है. कई लोग अपने परिवार के सदस्यों से बात नहीं कर पा रहे. कई लोगों को अफगानिस्तान में रहने वाले अपने बच्चों की फिक्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें