20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश, कहा- ‘कांग्रेस वाला हश्र होकर रहेगा’, जाति जनगणना पर जोर

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ के चलते आने वाले दिनों में ‘कांग्रेस की तरह’ राजनीतिक रूप से खत्म हो जाएगी.

West Bengal : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ के चलते आने वाले दिनों में ‘कांग्रेस की तरह’ राजनीतिक रूप से खत्म हो जाएगी. साथ ही अखिलेश यादव ने जाति जनगणना पर भी जोर देते हुए कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव में यह एक प्रमुख मुद्दा बन सकता है. बता दें कि ये बातें उन्होंने कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही.

‘राजनीतिक रूप से कांग्रेस अब खत्म हो गई’

उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस पार्टी भी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती थी और अब भाजपा ऐसा कर रही है. ऐसे में जिस तरह राजनीतिक रूप से कांग्रेस अब खत्म हो गई है उसी तरह से भाजपा का भी ऐसा ही हश्र होगा.’ सपा नेता ने दावा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-2 (संप्रग-2) सरकार के दौरान कांग्रेस ने जाति जनगणना कराने का भी वादा किया था, लेकिन बाद में इससे वह पीछे हट गई.

Also Read: West Bengal News: केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप, पश्चिम बंगाल विधानसभा से प्रस्ताव पारित

भाजपा नीत केंद्र सरकार जाति जनगणना कराए

अखिलेश ने कहा है कि हम चाहते है कि भाजपा नीत केंद्र सरकार जाति जनगणना कराए. कई नेता इसकी मांग कर रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस की तरह भाजपा भी जाति जनगणना कराने की इच्छुक नहीं है. और अगर नहीं होता है तो आगामी आम चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बनेगा. आम चुनाव के मद्देनजर संभावित विपक्षी मोर्चे का फॉर्मूला क्या होगा, इस बारे में अखिलेश ने कहा कि इसका खुलासा नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम विपक्षी मोर्चे के फॉर्मूले का खुलासा नहीं करेंगे. हमारा उद्देश्य भाजपा को हराना है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें