केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छठे चरण के मतदान से पहले पूर्वी बर्दवान के उत्तर वनस्थली में एक रैली किया. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अब ममता दीदी के लिए रोज प्राथना करता हूँ कि उनका पांव बंगाल में चुनाव परिणाम आने से पहले ठीक हो जाए. अमित शाह ने इस दौरान कूचबिहार फायरिंग मामले में वायरल ऑडियो टेप को लेकर टीएमसी सुप्रीमो पर निशाना साधा.
जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बंगाल की जनता अब दीदी की विदाई को तय कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में आने वाले 2 मई को बीजेपी सरकार बनेगी और ममता दीदी ससम्मानित विदा होंगी. अमित शाह ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि 2 मई से पहले दीदी का पैर ठीक हो जाए, जिससे उनको गवर्नर साहेब के पास इस्तीफे देने जाने में सुविधा हो.
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि दीदी के पास बंगाल के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है. उन्होंने टीएमसी प्रमुख के भाषण पर तंज कसते हुए कहा, ‘दीदी बंगाल में 12 मिनट भाषण करती हैं और 10 मिनट मोदी जी को और मुझे गालियां बोलती हैं, दो मिनट सुरक्षा बलों को कोसती हैं.’ शाह ने दीदी पर घुसपैठियों को शरण देने का आरोप लगाया.
गृहमंत्री ने रैली में मौजूद लोगों से पूछते हुए कहा कि क्या बंगाल में गौतस्करी रुकनी चाहिए या नहीं? क्या बंगाल में मतुआ और नामशुद्र समाज को नागरिकता मिलनी चाहिए या नहीं? शाह ने आरोप लगाया कि ममता दीदी बंगाल में यह सब नहीं होने देना चाहती है.
उन्होंने कूचबिहार के शीतलकुची फायरिंग में ममता बनर्जी का कथित वायरल ऑडियो टेप का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों दीदी का एक ऑडियो सामने आया है. जिसमें वो कहती हैं कि कूच बिहार में जो 4 लोग दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए हैं, उनके शव के साथ जुलूस निकालना है. दीदी, शर्म करो, मृत लोगों के साथ भी आप राजनीति कर रही हो.