23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह की पुलिस ‘अतिसक्रिय’, बापू के जन्मदिन पर अभिषेक ने गांधीगिरी से दिया जवाब

अंबेडकर भवन में ठहराया जा रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता और केंद्रीय योजना से 'वंचित' लोग उस भवन में आराम कर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. ऐसे में सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम अंबेडकर भवन गई.

पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ तृणमूल गांधीगिरी के जरिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के नियंत्रण वाली दिल्ली पुलिस की ‘गतिविधि’ का जवाब देना चाहती है. तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने महात्मा गांधी के जन्मदिन पर अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे गांधी के अहिंसक मार्ग पर चलना चाहते हैं. हालांकि अभिषेक ने कहा कि न्याय और समान अधिकारों के लिए महात्मा गांधी के संघर्ष का भी अनुसरण किया जाना चाहिए. जिससे माना जा रहा है कि तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ लड़ाई का संदेश राज्य तक पहुंचाना चाहते हैं.

अभिषेक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा

सोमवार को अभिषेक बनर्जी एक्स ने अपने हैंडल पर लिखा कि बापू को उनके जन्मदिन पर याद कर रहा हूं. सत्य और अहिंसा के उनके आदर्शों ने न केवल हमारे अतीत को आकार दिया है बल्कि भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं. अभिषेक ने यह भी बताया कि भविष्य का मार्ग न्याय और समान अधिकारों का मार्ग है. डायमंड हार्बर से तृणमूल सांसद ने भी गांधी के आदर्शों को व्यवहार में लाने का आह्वान किया . ऊपरी तौर पर यह सिर्फ एक गांधी-स्मरण है, लेकिन तृणमूल में कुछ लोगों का मानना ​​है कि इसके पीछे पार्टी के भविष्य के लिए एक मार्गदर्शक है.

दिल्ली पुलिस की एक टीम गई अंबेडकर भवन

सोमवार सुबह से ही एक के बाद एक तृणमूल की बसें दिल्ली में प्रवेश करने लगीं. सभी यात्रियों को वहां के अंबेडकर भवन में ठहराया जा रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी कार्यकर्ता और केंद्रीय योजना से ‘वंचित’ लोग उस भवन में आराम कर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. ऐसे में सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम अंबेडकर भवन गई. पुलिस ने पूछताछ की कितनी बसें आ चुकी हैं, कितनी बसें आने की संभावना है, दिल्ली आने वाले कार्यकर्ताओं की देखभाल की जिम्मेदारी किसकी है. दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है, जिसके प्रमुख अमित शाह हैं. इसलिए तृणमूल के कुछ लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस ‘गतिविधि’ के पीछे बीजेपी का हाथ है.

Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा अंबेडकर भवन में खोला गया है ‘हेल्प डेस्क’

तृणमूल ने पहले ही अंबेडकर भवन में एक ‘हेल्प डेस्क’ खोला गया है. हालांकि पुलिस की पूछताछ से कई लोगों का मानना ​​है कि वे बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के कार्यक्रम से पहले सारी जानकारी अपने पास रखना चाहते हैं. तृणमूल की ओर से जानकारी दी गई है कि अभिषेक बनर्जी और अन्य नेता सोमवार दोपहर करीब 1 बजे राजघाट पर गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. उसी समय से दिल्ली में आधिकारिक तौर पर तृणमूल का दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक पार्टी का मंगलवार को जंतर- मंतर में एक कार्यक्रम है. उसके लिए दिल्ली पुलिस से इजाजत मांगी गई थी. पार्टी सूत्रों का दावा है कि अनुमति मिल गयी है.

Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल पश्चिम बंगाल में भी शांतिपूर्ण विरोध कार्यक्रम आयोजित करेंगी तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के शीर्ष नेता पश्चिम बंगाल सरकार को मनरेगा तथा आवास योजना की राशि कथित रूप से नहीं दिए जाने के विरोध में पार्टी के तय प्रदर्शन से पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए थे. तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा नयी दिल्ली में आयोजित विरोध कार्यक्रम की तरह, हम पश्चिम बंगाल में भी शांतिपूर्ण विरोध कार्यक्रम आयोजित करेंगे. जिनमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिल्ली के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.

Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल दिल्ली जाने से भी नहीं मिलेगा पैसा : लॉकेट

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने दिल्ली में तृणमूल के प्रदर्शन पर तंज सकते हुए कहा कि हवाई जहाज से भी दिल्ली पहुंचने पर आपको केंद्र सरकार से फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी. बंगाल में 100 दिन रोजगार योजना में भ्रष्टाचार हुआ है. इसलिए केंद्र सरकार ने हिसाब मांगा, लेकिन राज्ये ने नहीं दिया. इस कारण केंद्र पैसा नहीं दे रहा है. मिट्टी की दीवार ढहने से हुई मौतों पर सांसद ने कहा कि जिन्हें आवास मिलना चाहिए ,उन्हें नहीं मिला. तृणमूल ने आवास योजना का दुरुपयोग किया. यह घटना बहुत दुखद है, निश्चित रूप से खबर केंद्र सरकार तक पहुंचेगी. कितना भ्रष्टाचार हो रहा है.

Also Read: इडी के डर से महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए अजित पवार ? चाचा शरद पवार ने किया जोरदार हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें