15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल की महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण, सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग, अमित शाह का वादा

बंगाल में 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान से पूर्व अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में रविवार को रैलियों को संबोधित किया. अमित शाह ने पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में आयोजित विशाल जनसमूह को संबोधित करते ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

एगरा : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में शुमार अमित शाह ने बंगाल से वादा किया है कि भगवा दल की राज्य में सरकार बनी, तो महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा. साथ ही राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलने लगेगा.

बंगाल में 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान से पूर्व अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में रविवार को रैलियों को संबोधित किया. अमित शाह ने पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में आयोजित विशाल जनसमूह को संबोधित करते ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने 10 साल के अपने शासनकाल में बंगाल के विकास के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने बंगाल के भले के बारे में कभी नहीं सोचा. सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा. ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं. लेकिन, नरेंद्र मोदी बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं.

Also Read: पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में अमित शाह ने इस तरह से लोगों को लुभाया, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें

श्री शाह ने लोगों से पूछा कि वे क्या चाहते हैं. भतीजे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं या बंगाल को सोनार बांग्ला बनते देखना चाहते हैं. उन्हें इस बार विकल्प चुनना होगा. ममता बनर्जी को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा. तभी आम लोगों के दुख-दर्द दूर होंगे. भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकार का अंत किये बिना बंगाल का विकास संभव नहीं है.

उल्लेखनीय है कि पूर्वी मेदिनीपुर की 4 सीटों पर पहले चरण में 27 मार्च को ही मतदान होना है. राज्य की सभी 294 सीटों पर 8 चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच चुनाव कराये जा रहे हैं. 2 मई को मतगणना होगी और उसी दिन देर रात तक परिणाम घोषित हो जाने की उम्मीद है.

Also Read: Bengal Nandigram Seat: हॉटसीट नंदीग्राम से मीनाक्षी मुखर्जी EXCLUSIVE, BJP-TMC के बीच संयुक्त मोर्चा की प्रत्याशी कहां हैं?

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें