18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election Amit Shah BJP Manifesto : साहित्य, कला, संस्कृति को प्रोमोट करने के लिए 11 हजार करोड़ का सोनार बांग्ला फंड

Amit shah to release bjp manifesto live| Bengal Assembly election poll 2021 : बंगाल चुनाव 2021 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र ‘सोनार बांग्ला’ जारी कर रहे हैं अमित शाह. भाजपा का घोषणा पत्र जारी होने से पहले बांकुड़ा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी. पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में आज अमित शाह और ममता की बनर्जी की रैली हुई. एगरा में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं कांथी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांथी की जनता इस बार खेला करेगी. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. साल्टलेक में केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी आज अपने घोषणापत्र (Mnifesto) में गौहत्या पर रोक, कटमनी और तोलाबाजी जैसे मुद्दे को भी शामिल कर सकती है. वहीं मोदी सरकार की आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Yojana) को भी बंगाल में लागू करने का ऐलान बीजेपी अपने मेनिफेस्टो में कर सकती है. बंगाल चुनाव से जुडे़ लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..

लाइव अपडेट

11 हजार करोड़ का सोनार बांग्ला फंड

अमित शाह ने कहा कि 11 हजार करोड़ रुपये की सोनार बांग्ला फंड की शुरुआत करेंगे, जो बंगाल के साहित्य, कला, संस्कृति और सारी विधाओं को प्रमोट करने का काम करेगा.

निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेंगे

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की जनता से वादा किया है कि जैसे पहले कम्युनिस्ट और बाद में TMC ने जो सत्ता में आया है, उसने सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव में हिंसा की. बीजेपी निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगी और राजनीतिक हिंसा बंगाल में भूतकाल की बात हो जायेगी.

टैगोर पुरस्कार और सत्यजीत रे इंटरनेशनल अवॉर्ड की होगी शुरुआत

नोबेल पुरस्कार की तर्ज पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर पुरस्कार की तर्ज पर सत्यजीत रे इंटरनेशनल अवॉर्ड की शुरुआत की जायेगी.

भ्रष्टाचार से निबटने के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन

बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए CMO के अंतर्गत एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत करेंगे, ताकि कोई भी नागरिक कम्प्लेन सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा पायेगा.

महिष्य, तेली व अन्य कई समुदायों को ओबीसी में शामिल करने का भाजपा ने किया वादा

OBC आरक्षण की सूची में महिस्य, तेली और अन्य हिन्दू समुदाय जो रह गए हैं, उनको समाविष्ट करने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी.

केजी से पीजी तक बेटियों के लिए पढ़ाई नि:शुल्क

बंगाल की सभी बेटियों के लिए KG से PG तक की पढ़ाई नि:शुल्क होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था होगी. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया है.

बंगाल में 3 नए एम्स बनेंगे

उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरवन क्षेत्र में 3 नए AIIMS बनाने की बात भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कही.

भूमिहीन किसानों को हर साल 4 हजार रुपये की सहायता

कृषक सुरक्षा योजना के तहत हम हर भूमिहीन किसान को हर वर्ष 4,000 रुपये की सहायता दी जायेगी.

सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने के लिए भाजपा की सरकार बनने के बाद किसी को कोर्ट की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे

मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक DBT से 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिये जायेंगे.

परिंदा भी पर न मार पाए, इस तरह की सीमा सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे.

हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपया जोड़कर दिया जाएगा. मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे.

किसानों, मछुआरों को 3 लाख तक का दुर्घटना बीमा देगी सरकार

महिलाओं की सुरक्षा के लिए बटालियन का गठन करेगी भाजपा की सरकार

बंगाल में बीजेपी की सरकार बनते ही सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देंगे, बोले अमित साह

सीएए लागू करके शरणार्थियों को भारत की नागरिकता भाजपा की सरकार देगी

आयुष्मान भारत योजना का लाभ बंगाल के लोगों को भी मिलेगा. सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में इसे पास किया जायेगा.

बंगाल के मछुआरों को हर साल 6 हजार रुपये बंगाल की भाजपा सरकार देगी

किसानों को हर साल 10 हजार रुपये भाजपा की सरकार देगी

सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देगी भाजपा सरकार

सोनार बांग्ला के स्वप्न पर आधारित है भाजपा का संकल्प पत्र

सोनार बांग्ला के हमारे स्वप्न पर आधारित है यह संकल्प पत्र. इसका मूल आधार सोनार बांग्ला की परिकल्पना है. यह कोई कोरी कल्पना नहीं है. बंगाल लंबे अरसे तक अध्यात्म, राजनीति, विज्ञान, शिक्षा, साहित्य से लेकर समाज सुधार तक देश को दिशा दिखाता था. गोपाल कृष्ण गोखले कहते थे कि जो बंगाल आज सोचता है, दुनिया 50 साल बाद सोचती है.

संकल्प पत्र हमारे लिए काफी अहम

भाजपा की सरकार बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगीं. हमने संकल्प पत्र बनाने और उस पर अमल करने की प्रक्रिया पर गंभीरता से काम किया है. यह संकल्प है पार्टी का कि हम कैसे बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेंगे. बंगाल की जनता की इच्छाओं को कैसे पूरा करेंगे. ये सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं. ये संकल्प है दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का. ये संकल्प है, उस पार्टी का, जिसने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी है.

अमित शाह ने कोलकाता में बंगाल चुनाव 2021 के लिए ‘सोनार बांग्ला’ संकल्प पत्र को जारी किया

अमित शाह ने ‘सोनार बांग्ला’ संकल्प पत्र को जारी किया

चुटकी बजाकर 370 खत्म हो जायेगा और एक कश्मीर दो कश्मीर हो जायेगा, कभी सोचा भी नहीं था - दिलीप घोष

आम लोगों की राय से तैयार किया है संकल्प पत्र-दिलीप घोष

भाजपा के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि घोषणा पत्र चुनाव से पहले एक परिपाटी हो जाती है, लेकिन हमारा संकल्प पत्र हमारा संकल्प है. हम बंगाल को कहां ले जाना चाहते हैं. कैसे ले जायेंगे. एक महीने तक पूरे बंगाल से हमने लोगों के विचार लिये हैं. सुझाव पेटी में जो मत मिले हैं, उसके आधार पर हमने अपना संकल्प पत्र तैयार किया है.

डबल इंजन की सरकार चाहती है बंगाल की जनता : देवश्री चौधरी

केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी ने कहा कि भारत में ऐसी स्थिति देश के किसी कोने में नहीं है. छोटे से छोटे चुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा होती है. उद्योग-धंधे नहीं लग रहे. लोग हताश हैं. युवा बेरोजगार हैं. लोग केंद्र की बुराई सुनकर परेशान हो गये हैं. लोग अब केंद्र की निंदा सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. वे बंगाल में भाजपा की डबल इंजन सरकार चाहते हैं. लोगों को उद्योग चाहिए, रोजगार चाहिए.

बंगाल चुनाव 2021 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र ‘सोनार बांग्ला’ जारी कर रहे हैं अमित शाह

जहां स्कीम, वहां स्कैम

स्कीम किसी भी सरकार की हो, जिसने भी लागू की हो, लेकिन टीएमसी स्कैम के लिए कोई न कोई तरीका जरूर निकाल लेती है. टीएमसी का मंत्र है, जहां स्कीम-वहां स्कैम. जिन योजनाओं को राज्य के माध्यम से लागू होनी थी, उसे उन्होंने अपने स्कैम के रंग में रंग दिया.

8 चरणों में एक-एक कर दीदी का हिसाब लेंगे लोग

आयुष्मान भारत, पीएम किसान योजना, डीबीटी में स्कैम नहीं कर सकते थे, इसलिए इन्हें लागू करने से ही इनकार कर दिया. 8 चरणों में एक-एक करके बंगाल के लोग हर स्कैम का हिसाब करेंगे.

सरकार बनते ही किसानों के खाते में 14-14 हजार रुपये भेजेंगे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत देश भर के किसानों को 14-14 हजार रुपये मिल चुके हैं. हमारी सरकार बंगाल में आते ही, हर किसान के खाते में वो पैसा पहुंचा दिया जायेगा. हर किसान के खाते में भेज दिया जायेगा. आगे की योजना भी आपके लिए चालू रहेगी. टीएमसी का एक ही काम- जिसमें स्कैम करने का मौका नहीं है, उस स्कीम को हाथ ही नहीं लगाना. स्कैम का मौका मिले, तभी स्कीम को लेना. दीदी और दल के लोगों ने बहाने तलाशने शुरू कर दिये हैं.

अभी से इवीएम पर सवाल खड़े करने लगीं दीदी

दीदी अभी से इवीएम पर सवाल खड़े करने लगी हैं. जिस इवीएम ने उन्हें सत्ता सौंपी, वही इवीएम अब उन्हें रास नहीं आ रही है. दीदी आपको पराजय दिन में भी दिखता है, रात में भी दिखता है. बंगाल के लोग बिना डर के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें

बांकुड़ा में मोदी ने दिया नया मंत्र - इस बार जोर से छाप, कमल छाप

बांकुड़ा में मोदी ने दिया नया मंत्र - इस बार जोर से छाप, कमल छाप. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी को दिन में भी पराजय दिखता है और रात में भी.

चंदना जैसे चेहरे आसोल पोरिबोर्तन के चेहरे हैं- बांकुड़ा में बोले नरेंद्र मोदी

ये उन श्रमिकों का चेहरा है, जिसे तृणमूल के तोलाबाजों ने परेशान किया है. इनके नल-जल और घर पर तृणमूल के तोलाबाजों ने डाका डाला है. अब ऐसे ही चेहरे पश्चिम बंगाल की बहनों को, श्रमिकों को, गरीबों को न्याय देंगे. उनको उनका हक देंगे. ये आसोल पोरिबोर्तन के चेहरे हैं. ये सोनार बांग्ला के निर्माण के शिल्पी हैं.

दीदी, चंदना जी का चेहरा आप कभी नहीं भूल पाओगी, बांकुड़ा में बोले मोदी

बालू महंगा होगा, तो सिंडीकेट वालों का खजाना भरेगा. मैं जितना आपके सवाल दीदी से पूछता हूं, उतना ही वो मुझ पर गुस्सा करती हैं. अब तो उनको मेरा चेहरा भी पसंद नहीं है. दीदी, मैं तो मास्क लगा के आया हूं. दीदी, लोकतंत्र में चेहरा नहीं, जनता की सेवा, जनता के लिए किया गया काम ही तराजू पर होता है. कसौटी पर कसा जाता है. मेरा चेहरा आप देखें, न देखें, लेकिन बांकुड़ा की बेटी चंदना जी जैसी भाजपा कार्यकर्ता का चेहरा आपको लंबे समय तक याद रहेगा. ये चंदना जी का चेहरा आप कभी नहीं भूल पाओगी.

दीदी, आपका किला ढह चुका है, दीदी जाच्छे, दीदी जाच्छे, दीदी जाच्छे, बांकुड़ा में बोले मोदी

मैं हमेशा 130 करोड़ जनता के सामने सिर झुकाकर रखता हूं

बांकुड़ा से दीदी को साफ-साफ कहना चाहता हूं कि मैं तो अपना सिर हमेशा देश के 130 करोड़ नागरिकों की सेवा में झुकाकर रखता हूं. मुझे और मेरी पार्टी को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यही संस्कार हमें दिये हैं. इसलिए दीदी अगर आप चाहती हैं, तो अपना पैर मेरे सिर पर रख सकती हैं.

दीदी आप मुझे लात भी मार सकती हैं, बांकुड़ा में बोले मोदी

दीदी आप मुझे लात भी मार सकती हैं, लेकिन मैं आपको बंगाल को और बंगाल के विकास को लात नहीं मारने दूंगा. बंगाल के लोगों के सपनों को लात नहीं मारने दूंगा. अपने गरीब भाई-बहनों, आदिवासी-वनवासी भाई-बहनों को लात नहीं मारने दूंगा.

आपने असली चेहरा 10 साल पहले दिखा दिया होता, तो बंगाल में कभी आपकी सरकार नहीं बनती

दीदी, ओ दीदी, भ्रष्टाचारेर खेला आर चोलबे ना, बांकुड़ा में बोले मोदी

आसोल पोरिबोर्तन बीजेपी बंगाल में लाकर दिखायेगी.

बंगाल के लोगों ने तय कर लिया है- दो मई, दीदी जाच्छे, आसोलन परिबोर्तन आसछे, बांकुड़ा में बोले मोदी

चुपचाप कमल के निसान पर वोट देकर भाजपा को बांकुड़ा ने जिताया था, पीएम मोदी बोले

बांकुड़ा में दीदी ने क्या-क्या किया था? रैली ग्राउंड तक आने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिये थे. टेंट हाउस की कुर्सियां न मिले, इसके लिए पुलिस को लगाया था. बहुत मुश्किल से हम लोकसभा चुनाव के समय रैली कर पाये थे. यहां के लोगों को डराने के लिए क्या कुछ नहीं किया. लेकिन, बांकुड़ा के लोगों की प्रशंसा करूंगा कि दीदी के सारे हथकंडों के बाद भी चुनाव के दिन चुपचाप कमल के निशान पर वोट देकर आये थे.

फूलो-झानो जैसी अनगिनत वीरांगनाओं की भूमि को किया प्रणाम

बांकुड़ा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

भाजपा का घोषणा पत्र जारी होने से पहले बांकुड़ा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

अमित शाह ने किया एलान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद महिषी समाज को ओबीसी में शामिल किया जाएगा.

ममता बनर्जी ने कांथी की रैली में कहा

ममता बनर्जी ने कांथी की रैली में कहा कि जिसको जहां जाना जाए, लेकिन इस बार कांथी में खेला होगा. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बंगाल में बहिरागत लोग इस बार भागेंगे.

भतीजे को सीएम बनाना चाहती सीएम- अमित शाह

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी बंगाल में भतीजे को सीएम बनाना चाहती है, लेकिन मोदी जी यहां पर सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं. आप बताइए कि आप क्या चाहते हैं.

अमित शाह ने कहा

पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में एक रैली को संबोधित करते हुए केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में इस बार सत्ता परिवर्तन होनी तय है. अमित शाह की इस रैली में टीएमसी के नेता शिशिर अधिकारी भी शामिल हुए हैं.

ममता को झटका

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के सांसद और ममता बनर्जी के करीबी नेता शिशिर अधिकारी आज गृह मंत्री अमित शाह की रैली में शामिल हो गए. शिशिर अधिकारी ने इस दौरान ममता पर जमकर हमला किया.

ममता की रैली

सीएम ममता बनर्जी की काथी में चुनावी जनसभा शुरू हो गई है. ममता बनर्जी आज अधिकारी परिवार के गढ़ कांथी में दो रैली करे‍ंगी. इसके अलावा, ममता बनर्जी की एक रैली नंदकुमार में भी है.

पीएम की रैली

प्रथम चरण के मतदान से पहले भाजपा के दो स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दोनों बंगाल में रहेंगे और अलग-अलग जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बांकुड़ा जिले में बांकुड़ा यूनिवर्सिटी के टिलावैद्य मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय है कि इस विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक ही दिन बंगाल में रहेंगे.

शिशिर अधिकारी बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. शिशिर अधिकारी अमित शाह के मेदिनीरपुर रैली में भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

अमित शाह का कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंच रहे हैं. शनिवार की रात 10 बजे के करीब वह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. अमित शाह के दौरे को लेकर बताया गया है रविवार की सुबह 11 बजे शाह कोलकाता एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पूर्व मेदिनीपुर जायेंगे. वहां हेलीपेड से सुबह 11.45 बजे केंद्रीय गृहमंत्री एगरा स्कूल ग्राउंड के लिए रवाना होंगे. सुबह 11.55 बजे वे पालीघाई स्कूल ग्राउंड पहुंचेंगे. वहां दोपहर 12 बजे से 12.40 बजे तक अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 1.10 बजे वह मेचेदा स्थित कोलाघाट थर्मल पावर स्टेशन जायेंगे.

TMC-बीजेपी के बागियों पर लेफ्ट की नजर

प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस व भगवा खेमे दोनों में असंतोष व नाराजगी है. इस स्थिति का संयुक्त मोर्चा भी राजनीतिक लाभ लेने की जुगत में है. संयुक्त मोर्चा गठबंधन में साझीदार माकपा का पूरा ध्यान विरोधी पार्टियों के चेहरों की घोषणा के बाद तृणमूल व भाजपा के ऐसे बागियों पर है, जो पाला बदल कर संयुक्त मोर्चा में आ सकें या उसके लिए जनसमर्थन जुटा सकें.

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए Congress ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, सोमेन मित्रा की पत्नी को नहीं मिला टिकट

यो वादे अहम

बीजेपी अपने घोषणापत्र में तोलाबाजी और कटमनी को रोकने के लिए कानून बनाने की घोषणा कर सकती है. तोलाबाजी पर पीएम मोदी कई बार ममता बनर्जी सरकार को घेर चुकी है. वहीं बीजेपी बंगाल में भी फ्री कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान कर सकती है.

बंगाल चुनाव में भाजपा के एक और केंद्रीय नेता की एंट्री

बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक और केंद्रीय नेता को प्रचार के मोर्चे पर उतार दिया है. ये हैं राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र राठौड़. शनिवार से उनका बंगाल में चुनावी दौरा शुरू हो गया. राजस्थान में पार्टी की अहम जिम्मेदारी निभाने के बाद वह बंगाल के कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार व प्रबंधन का कार्य देखेंगे. मालूम रहे कि भाजपा के कई प्रदेशों के कद्दावर नेता व मंत्री पहले से बंगाल में तूफानी प्रचार कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री व राजस्थान के दिग्गज गजेंद्र सिंह शेखावत यहां पहले से डटे हुए हैं.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. साल्टलेक के इजेडसीसी में केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी आज अपने घोषणापत्र (Manifesto) में गौहत्या पर रोक, कटमनी और तोलाबाजी जैसे मुद्दे को भी शामिल कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें