सुंदरवन (नम्रता पांडेय) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब भी बंगाल की यात्रा पर आते हैं, किसी विशेष व्यक्ति के घर भोजन करते हैं. कभी आदिवासी के घर, तो कभी बाउल गायक के घर. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार फिर बंगाल यात्रा पर आ रहे हैं. इस बार वह एक प्रवासी श्रमिक के घर भोजन करेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार (18 फरवरी) को साढ़े 12 बजे के करीब अमित शाह विश्व प्रसिद्ध गंगासागर के तट पर स्थित कपिल मुनि के आश्रम में जायेंगे. वहां कपिल मुनि के दर्शन करेंगे. इसके बाद इंदिरा मैदान में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी रथ, जिसे ‘परिवर्तन यात्रा’ नाम दिया गया है, को हरी झंडी दिखायेंगे.
इसके बाद बाद दोपहर में ढाई बजे के आसपास केंद्रीय गृह मंत्री नारायणपुर गांव पहुंचेंगे. यहां प्रवासी श्रमिक परिवार सुब्रत विश्वास के घर दोपहर का भोजन करेंगे. अमित शाह के आने की खबर के बाद से सुब्रत विश्वास और उनके परिवार का हर सदस्य बेहद उत्साहित है.
सुब्रत विश्वास के घर भोजन करने के बाद अमित शाह श्मशान काली मंदिर के लिए रवाना हो जायेंगे. श्मशान काली मंदिर से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के काकद्वीप शाखा तक एक रोड शो करेंगे. रोड शो करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में अपनी जीत के प्रति भारतीय जनता पार्टी काफी आश्वस्त दिख रही है. यही वजह है कि पार्टी के शीर्ष स्तर के नेता लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विशेष रूप से बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं.
Posted By : Mithilesh Jha