9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्शिदाबाद के रास्ते बिहार से बंगाल ला रहे थे हथियार, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

टीम ने योजना के अनुरूप कार्रवाई की और मल्लारपुर एवं मुर्शिदाबाद के बीच स्थित तेतुलडीही जंगल से दो लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 7.65 एमएम की दो बंदूकें, दो मैगजीन बरामद हुईं हैं. इन दोनों को एक बस से गिरफ्तार किया गया.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. बिहार से बीरभूम में हथियार लाते समय पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग मुर्शिदाबाद के रास्ते बिहार से बीरभूम में आग्नेयास्त्र ला रहे हैं. इस सूचना के बाद हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने ऑपरेशन की रणनीति बनायी. एसपी ने दो विशेष टीम का गठन किया.

तेतुलडीही जंगल से पकड़े गये दो लोग

टीम ने योजना के अनुरूप कार्रवाई की और मल्लारपुर एवं मुर्शिदाबाद के बीच स्थित तेतुलडीही जंगल से दो लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 7.65 एमएम की दो बंदूकें, दो मैगजीन बरामद हुईं हैं. इन दोनों को एक बस से गिरफ्तार किया गया. हालांकि इनके पास से कोई कारतूस बरामद नहीं हुआ. हां, पुलिस ने जब इन्हें गिरफ्तार किया, इनके पास 20 हजार रुपये नकद थे.

गिरफ्तार दो लोगों में एक मुर्शिदाबाद का, दूसरा बर्दवान का

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं ये हथियार पंचायत चुनाव से पहले जिले में अशांति फैलाने के लिए तो नहीं लाये जा रहे थे. हथियार तस्करी मामले में गिरफ्तार लोगों के नाम शेख सैदुल और राजेंद्र प्रसाद हैं. सैदुल का घर मुर्शिदाबाद के खार गांव में है. वहीं, राजेंद्र प्रसाद का घर पश्चिम बर्दवान में है.

Also Read: बंगाल में सेना के पुराने ‘बुलेटप्रूफ’ हेलमेट की तस्करी? जंगल में मिले सैकड़ों हेलमेट, जांच में जुटी पुलिस

हथियार के अवैध कारोबार में लिप्त हैं गिरफ्तार व्यक्ति

बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त है. उन्होंने यह भी कहा कि ये हथियार कहां से लाये जा रहे थे और इसकी सप्लाई कहां होनी थी, पुलिस पदाधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में लिप्त अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बीरभूम के शेख सैदुल पर पहले से थी पुलिस की नजर

पुलिस ने बताया कि बीरभूम जिला पुलिस की शेख सैदुल पर पहले से ही नजर थी. इसके अलावा पश्चिम बर्दवान के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद के बारे में गुप्त सूत्रों से कई जानकारियां मिलीं थीं. उन सूत्रों के आधार पर पुलिस ने उन पर नजर रखना शुरू किया और आखिरकार यह बड़ी सफलता हाथ लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें