20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर और कार में जोरदार टक्कर, तीन लोगों ने मौके पर तोड़ा दम, एक गंभीर रूप से घायल

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि सिलीगुड़ी से इस्लामपुर जाने के दौरान गणपति चाय फैक्ट्री के सामने एनएच 31 पर एक कार सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, गंभीर रूप से घायल चालक को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के निकट इस्लामपुर में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि सिलीगुड़ी से इस्लामपुर जाने के दौरान गणपति चाय फैक्ट्री के सामने एनएच 31 पर एक कार सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, गंभीर रूप से घायल चालक को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना रविवार की देर रात हुई. इसके बाद हड़कंप मच गया.

Also Read: जानलेवा लापरवाही: खेलने के दौरान खौलते दूध में गिरने से दो साल के मासूम की मौत, सदमे में परिवार  

बताया जाता है रविवार देर रात एनएच 31 पर दुर्घटना हुई है. स्थानीय निवासी फतेबुल रहमान के मुताबिक एक कार रविवार की रात सिलीगुड़ी से इस्लामपुर जा रही थी. उस कार में चार लोग सवार थे. कार की रफ्तार काफी तेज थी. इसी दौरान चालक ने कार से कंट्रोल खो दिया और उसने सड़क किनारे खड़े टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चालक को गंभीर चोटें आई है. कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

Also Read: भाभी के गले की नस काटकर देवर ने भी लगाई फांसी, मालदा जिले में दिल दहलाने वाली घटना

चश्मदीदों के मुताबिक सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराने के बाद कार बीस फीट दूर जा गिरा. हादसे में कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक इस्लामपुर के खुदीराम पल्ली के रहनेवाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें