16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदीग्राम का महासंग्राम: ममता बनर्जी-शुभेंदु अधिकारी में किसका पलड़ा कितना भारी, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

Hot Seat Nandigram: तृणमूल का दावा है कि मुस्लिम मतदाताओं का एक भी वोट शुभेंदु को नहीं मिलेगा. भाजपा नेता भी मानते हैं कि मुस्लिम वोटर ममता के साथ जायेंगे. लेकिन, भाजपा यह भी नहीं मानती कि नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के करीब 62 हजार मतदाता एकमुश्त ममता बनर्जी के ही पक्ष में मतदान करेंगे. पार्टी को विश्वास है कि मुस्लिम वोटर्स का भी एक वर्ग शुभेंदु के पक्ष में वोट करेगा.

नंदीग्राम से लौटकर मिथिलेश झा/अभिषेक मिश्रा : नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच इस बार के चुनावी दंगल में कौन बाजी मारेगा, इसके जवाब की तलाश आमलोगों के साथ ही देश की मीडिया को भी है. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी से अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के दावे कर रही हैं. तृणमूल ममता बनर्जी के एक लाख से भी अधिक मतों से जीत के दावे कर रही है, तो भाजपा कह रही है कि 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से शुभेंदु नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करेंगे.

तृणमूल का दावा है कि मुस्लिम मतदाताओं का एक भी वोट शुभेंदु को नहीं मिलेगा. भाजपा नेता भी मानते हैं कि मुस्लिम वोटर ममता के साथ जायेंगे. लेकिन, भाजपा यह भी नहीं मानती कि नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के करीब 62 हजार मतदाता एकमुश्त ममता बनर्जी के ही पक्ष में मतदान करेंगे. पार्टी को विश्वास है कि मुस्लिम वोटर्स का भी एक वर्ग शुभेंदु के पक्ष में वोट करेगा.

दलों के दावे जो भी हों, वोटों के आंकड़ों पर भी गौर करना जरूरी है. नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में कुल ढाई लाख से अधिक (2,57,337) मतदाता हैं. नंदीग्राम-1 में 1.60 लाख मतदाता हैं. इनमें 35 फीसदी से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं. नंदीग्राम-2 में 98 हजार वोटर हैं, जिसमें 18 फीसदी से अधिक मुस्लिम वोटर हैं. नंदीग्राम में आदिवासी वोटरों की संख्या 26 है. ये नंदीग्राम-1 के भेकुटिया में हैं.

Also Read: Bengal Nandigram Seat: हॉटसीट नंदीग्राम से मीनाक्षी मुखर्जी EXCLUSIVE, BJP-TMC के बीच संयुक्त मोर्चा की प्रत्याशी कहां हैं?

नंदीग्राम के 17 अंचलों में कुल 278 बूथ हैं. इनमें चार अंचल ऐसे हैं, जहां मुस्लिम मतदाता प्रभावशाली हैं. मोहम्मदपुर में कुल 14,832 मतदाता हैं, जिनमें 8,303 (56 फीसदी) मुस्लिम हैं. कांदियामाड़ी में कुल 18,186 मतदाता हैं, जिनमें 10,909 मुस्लिम (60 फीसदी) वोटर हैं.

एक और अंचल दाऊदपुर की बात करें, तो यहां कुल 14,100 मतदाता हैं. यहां मुस्लिम वोटरों की संख्या 7,424 (52.6 फीसदी) है. यहां भी मुस्लिम वोटर हिंदू वोटरों से ज्यादा हैं. शमशाबाद में 15,110 वोटर हैं, जिनमें 8,526 मुस्लिम (56 फीसदी) हैं. कालीचरणपुर में भी मुस्लिम वोटर कुछ हद तक मतदान को प्रभावित कर सकते हैं.

शुभेंदु ने हार स्वीकार की, ममता एक लाख से अधिक वोटों से जीतेंगी

तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहाउद्दीन कहते हैं कि ममता बनर्जी उसी दिन जीत गयीं थीं, जिस दिन उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया था. वह एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतेंगी. शुभेंदु ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने बॉयल में एक जनसभा में कहा कि ममता बनर्जी उनका राजनीतिक करियर खत्म करने के लिए नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : नंदीग्राम ने जो ‘साजिश’ रची थी, अब उसका ‘दर्द’ दिखाने जायेंगी टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी

शेख शाहाउद्दीन कहते हैं कि ममता बनर्जी बेहद लोकप्रिय हैं. उन्होंने पूर्वी मेदिनीपुर में काफी काम किया है. राज्य की सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री को नंदीग्राम की जनता का भरपूर प्यार प्राप्त है और उन्हें धोखा देनेवालों को जनता माफ नहीं करेगी. दीदी की पीठ में जिन लोगों ने छुरा घोंपा है, उन्हें उनके किये का फल चुनाव में मिल जायेगा.

नंदीग्राम में ममता बनर्जी का जीतना मुश्किल

वहीं, भाजपा के नेता पवित्र कर कहते हैं कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से एक खास वर्ग के लोगों के हाथों में नंदग्राम की बागडोर सौंप दी है, लोगों को अच्छा नहीं लगा. इसलिए ममता बनर्जी का नंदीग्राम से जीतना मुश्किल है. नंदीग्राम की जनता अपने भूमिपुत्र को ही अपना विधायक चुनेगी. उस शख्स को नंदीग्राम में जीत मिलेगी, जो हमेशा अपने लोगों के बीच रहेगा.

Also Read: बंगाल चुनाव में आडवाणी की एंट्री: नंदीग्राम में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के बाद ममता बनर्जी पर बरसे शुभेंदु अधिकारी, किया बड़ा खुलासा

ममता बनर्जी भले बड़ी नेता हैं. उन्होंने नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन किया. उन्होंने 10 साल तक शासन किया, लेकिन नंदीग्राम उन्हें यहां का विधायक नहीं बनायेगा, क्योंकि वो कोलकाता में रहेंगी. नंदीग्राम में जिसे वह अपना प्रतिनिधि बनायेंगी, उसके पास हर कोई पहुंच नहीं पायेगा. लोग उसके पास जाना पसंद नहीं करेंगे, क्योंकि वह अभी से फरार है.

नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोटिंग, बंगाल में 8 चरणों में चुनाव

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच वोटिंग होगी. आठ चरणों में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पूर्वी मेदिनीपुर में दो चरणों में वोट कराये जा रहे हैं. नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोटिंग होगी. राज्य की सभी 294 सीटों के लिए मतगणना आगामी दो मई को होगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें