21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Bandh Updates : लेफ्ट के बंगाल बंद का रहा मिलाजुला असर, यहां देखिए बंद से जुड़ी Latest News, Photos

Bengal Bandh LIVE Update : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal assembly election 2021) से पहले वाममोर्चा का बंगाल बंद का ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी कोलकाला से लेकर सिलीगुड़ी की सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती नजर आई. हालांकि मालदा-मुर्शिदाबाद में इसका असर जरूर देखने को मिला. बता दें कि गुरूवार को सीपीआईएम (CPIM) के छात्र संगठनों द्वारा सचिवालय नबान्न (nabanna) का घेराव किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने लाठी चटकाई थी. बताया जा रहा है कि बंगाल मे एसेंबली इलेक्शन (Bengal election) से पहले वाममोर्चा के लिए यह बंद संजीवनी का काम कर सकती है. बंगाल बंद से जुड़ी Exclusive Photos और जानकारी के लिए हमारे पेज पर बने रहिए.

लाइव अपडेट

बंगाल में वाममोर्चा के बंद का सपोर्ट सहयोगी दल कांग्रेस ने भी किया है. हालांकि पार्टी के कई स्थानीय नेता इस दौरान बंद का पालन नहीं किया.

Bengal Bandh Updates : लेफ्ट के बंगाल बंद का रहा मिलाजुला असर, यहां देखिए बंद से जुड़ी Latest News, Photos
Bengal bandh updates : लेफ्ट के बंगाल बंद का रहा मिलाजुला असर, यहां देखिए बंद से जुड़ी latest news, photos 1

 मोहम्मद सलीम ने कहा...

इससे पहले, माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि छात्र व नौजवानों की जायज मांगो पर ममता बनर्जी की सरकार ने वही तरीका अपनाया जो टिकरी सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति अमित शाह की पुलिस ने अपनाया है. दोनों में कोई अंतर नहीं है. हम इसका पूरजोर विरोध करते हुए वामपंथी दलों के अलावा सभी धर्मनिरपेक्ष व समान विचारधारा वाली पार्टियों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील करते हैं. हड़ताल सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चलेगा.

नहीं‍ दिखा असर

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal assembly election 2021) से पहले वाममोर्चा का बंगाल बंद का ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. राजधानी कोलकाला से लेकर सिलीगुड़ी की सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती नजर आई. हालांकि मालदा-मुर्शिदाबाद में इसका असर जरूर देखने को मिला

4 अधिकारी हुए थे जख्मी

बता दें कि कल कोलकाता महानगर में डीवाइएफआइ समेत 10 वामपंथी छात्र संगठनों की ओर से गुरुवार को नवान्न अभियान चलाया गया था. इस दौरान धर्मतला क्रॉसिंग पर छात्रों की भीड़ के पथराव में एक आइपीएस अधिकारी समेत कोलकाता पुलिस के चार सीनियर अधिकारी व लोअर रैंक के 11 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. जख्मी अधिकारियों में डीसी (एसएसडी) आइपीएस राशिद मुनीर खान, श्यामबाजार ट्रैफिक गार्ड के ओसी राज कुमार सिंह, बड़ाबाजार थाने के प्रभारी सलील कुमार राय और असिस्टेंट हेडक्वार्टर-2 शोभन बनर्जी शामिल हैं.

लेफ्ट ने बंगाल बंद का ऐलान किया

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले लेफ्ट ने बंगाल बंद का ऐलान किया है. बंद के दौरान सीपीआईएम के वर्करों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की. वाम समर्थकों ने इस दौरान कई जगहों पर दुकान भी फूंक दिए.

बंद के बावजूद खुले स्कूल

करीब 11 महीने के अंतराल के बाद शुक्रवार से राज्य के स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई शुरू होनेवाली है. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि शुक्रवार को वामपंथियों की हड़ताल के बावजूद सीनियर छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे. वाममोरचा के विभिन्न युवा व छात्र संगठनों के नबान्न अभियान के दौरान पुलिस के बल-प्रयोग के खिलाफ शुक्रवार को 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया गया है. श्री चटर्जी ने कहा कि हड़ताल का स्कूलों पर असर नहीं पड़ेगा.

नूँगी स्टेशन पर ट्रेन रोका

बंगाल बंद के दौरान सीपीआईएम प्रदर्शनकारियों ने नूँगी स्टेशन पर सियालह बजबज शाखा लोकल ट्रेन को अवरुद्ध कर दिया. बता दें कि बंगाल में आज सीपीआईएम ने बंद का आह्वान किया है.

बंगाल बंद के दौरान खेजुरी में आगजनी की घटना हुई.

Bengal Bandh Updates : लेफ्ट के बंगाल बंद का रहा मिलाजुला असर, यहां देखिए बंद से जुड़ी Latest News, Photos
Bengal bandh updates : लेफ्ट के बंगाल बंद का रहा मिलाजुला असर, यहां देखिए बंद से जुड़ी latest news, photos 2

कूचबिहार में बवाल

नवान्न अभियान के दौरान सीपीएम समर्थकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को सीपीएम द्वारा बुलाए गए 12 घंटा बंद का कूचबिहार में मिलाजुला असर देखने को मिला. बंद समर्थक आज सुबह से शहर के विभिन्न इलाके में बंद के समर्थन में नारेबाजी किया. बंद के दौरान आज निजी वाहनें नहीं चली. हालाँकि सरकारी बस सड़क पर दौड़ती नजर आयी.

सिलिगुड़ी में बंद का असर

नवान्न अभियान के दौरान वाम समर्थकों पर किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को वाममोर्चा द्वारा आहूत 12 घंटे बंगाल बंद का सिलीगुड़ी में मिलाजुला असर देखने को मिला. आज बंद के दिन सुबह से सड़कों पर वाहनों का परिचालन स्वभाविक रहा। लोगों को आज सुबह अपने अपने कामों के लिए घर से बाहर निकलते देखा गया. दूसरी ओर आज सुबह शहर के कई इलाके में दुकान खुले थे तो कई स्थानों में दुकान बंद देखे गए. बंद को लेकर कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए सिलीगुड़ी के प्रत्येक महत्वपूर्ण मार्ग में पुलिस तैनात की गई है.

जलपाईगुड़ी में बंद समर्थकों ने पोस्ट ऑफिस की गाड़ी रोकी, रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन

जलपाईगुड़ी , सीपीएम  द्वारा शुक्रवार को 12 घंटे बंगाल बंद का जलपाईगुड़ी जिले में व्यापक असर देखा जा रहा है. आज सुबह बंद समर्थकों ने शहर के विभिन्न इलाके  में बंद के समर्थन में पिकेटिंग की. बंद समर्थकों ने आज सुबह डाकघर की गाड़ी को रोक दिया

Bengal Bandh Updates : लेफ्ट के बंगाल बंद का रहा मिलाजुला असर, यहां देखिए बंद से जुड़ी Latest News, Photos
Bengal bandh updates : लेफ्ट के बंगाल बंद का रहा मिलाजुला असर, यहां देखिए बंद से जुड़ी latest news, photos 3

बंगाल बंद आज

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वाममोर्चा ने आज बंगाल बंद का ऐलान किया है. राज्य में इसका कई जिलों में असर देखने को मिल रहा है. वाम समर्थकों ने कचड़ापारा में ट्रेन रोककर हंगामा किया तो वहीं कई जगहों पर अगजनी की भी घटना सामने आई है. हालांकि राजधानी कोलकाता (Kolkata) में इसका ज्यादा असर नहीं देखने को मिल रहा है.

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें