कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनाव सप्तमी की बेला आने ही वाली है. 26 अप्रैल को बंगाल चुनाव 2021 के सातवें चरण में 81.88 लाख मतदाता 34 विधानसभा सीटों के 267 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सोमवार को जनता जनार्दन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) का बटन दबाकर तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, माकपा एवं उसकी सहयोगी पार्टियों के अलावा कई अन्य मान्यताप्राप्त और गैर-मान्यताप्राप्त दलों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
इस चरण में मालदा जिला की 6, मुर्शिदाबाद जिला की 9, पश्चिमी बर्दवान जिला की सभी 9, दक्षिण दिनाजपुर जिले की सभी 6 और कोलकाता दक्षिण की सभी 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. मुर्शिदाबाद की सभी 11 सीटों पर सातवें चरण में मतदान होना था, लेकिन जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर एक-एक उम्मीदवार की कोरोना संक्रमण से हुई मौत की वजह से वहां के चुनाव रद्द कर दिये गये हैं. अब इन दोनों सीटों पर 16 मई को वोट पड़ेंगे.
5 जिलों की 36 विधानसभा सीटों के लिए कुल 12068 मतदान केंद्र बनाये गये थे, लेकिन अब 11,376 मतदान केंद्रों पर ही मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में कुल 81,88,009 वोटर हैं, जिसमें 42,00,003 पुरुष, 39,87,785 महिला और थर्ड जेंडर के 221 मतदाता हैं. दक्षिण दिनाजपुर की 6 सीटों पर 39 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि मालदा की 6 सीटों पर 47, मुर्शिदाबाद की 11 सीटों पर 92 उम्मीदवार थे, जिनमें से शमशेरगंज और जंगीपुर में चुनाव रद्द हो चुके हैं. कोलकाता दक्षिण की 4 सीट पर 42 और पश्चिमी बर्दवान की 9 सीटों पर 64 प्रत्याशी खड़े हैं.
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सातवें चरण में सभी 36-36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. बहुजन समाज पार्टी ने 25, माकपा ने 13, कांग्रेस ने 19, फॉरवर्ड ब्लॉक ने 1, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) ने 4, अन्य ने 83 उम्मीदवार उतारे. इन 5 जिलों की 36 सीट पर 67 निर्दलीय उम्मीदवार भी भाग्य आजमा रहे हैं. जंगीपुर और शमशेरगंज में चुनाव स्थगित किया जा चुका है. इन दोनों सीटों पर 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इस तरह अब मैदान में 267 उम्मीदवार ही रह गये हैं.
सातवें चरण में सभी पार्टियों ने मिलकर 73 दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. ये ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. इनमें से 60 (21 फीसदी) ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या से लेकर बलात्कार तक के आरोपी शामिल हैं. इस चरण में 65 (23 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं. उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.22 करोड़ रुपये बतायी गयी है.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021: आठवें चरण में चुनाव लड़ रहे 283 में 64 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं क्रिमिनल केस
-
दक्षिण दिनाजपुर की कुसमांडी (एससी), कुमारगंज, बालूरघाट, तपन (एसटी), गंगारामपुर (एससी), और हरिरामपुर विधानसभा सीटों पर 26 अप्रैल को सातवें चरण में मतदान होगा.
-
मालदा जिला में हबीबपुर (एसटी), गजोले (एससी), चांचल, हरिश्चंद्रपुर, मालतीपुर और रतुआ विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
-
मुर्शिदाबाद जिला की फरक्का, सुती, रघुनाथगंज, सागरदिघी, लालगोला, भगवानगोला, रानीनगर, मुर्शिदाबाद एवं नबग्राम (एससी) विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
-
कोलकाता दक्षिण जिला की कोलकाता पोर्ट, भवानीपुर, रासबिहारी और बालीगंज विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.
-
पश्चिमी बर्दवान के पांडवेश्वर, दुर्गापुर पूर्व, दुर्गापुर पश्चिम, रानीगंज, जामुड़िया, आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुल्टी एवं बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में सातवें चरण में वोट पड़ेंगे.
Posted By : Mithilesh Jha