Jaya Bachchan Angry Video: अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के फैन हैं और उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. अगर सावधान ना रहें तो हो सकता है जया बच्चन की नाराजगी आपके फैन मोमेंट पर भारी पड़ जाए. अगर आपको भी लगता है कि हम ऐसे ही बोल रहे हैं तो इस वीडियो को देख लीजिए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जया बच्चन सेल्फी लेने वाले युवक पर नाराजगी जाहिर करती दिखती हैं.
Also Read: एक अनोखी LOVE STORY: मुझे यकीन था हम मिलेंगे, आज, कल या परसों, कैसे पता नहीं, इश्क नहीं तो क्या है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में जया बच्चन की नाराजगी दिख रही है. जया बच्चन उत्तर हावड़ा से तृणमूल प्रत्याशी गौतम चौधरी के समर्थन में रोड शो करने पहुंची थीं. रोड शो के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने अपना आपा खो दिया. जया बच्चन तृणमूल कैंडिडेट गौतम चौधरी के साथ खुली गाड़ी में रोड शो कर रही थीं. रोड शो में शामिल सपा सांसद जया बच्चन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान उनकी गाड़ी के ठीक सामने एक युवक सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. अचानक गुस्से में आकर जया ने उसके सिर पर मारा और धकेल दिया.
#BengalElection2021: जब हावड़ा में रोड शो के दौरान सेल्फी ले रहे युवक को देखकर एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन हो गईं नाराज#WestBengalElections2021 #JayaBachchan
Content Ratings U/A 13+ pic.twitter.com/vIOS3n0zU2
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) April 8, 2021
Also Read: Ground Report: हॉटसीट नंदीग्राम के अम्फान पीड़ित, टूटी छत, खोखले दावे और बूढ़ी आंखों में आज भी मदद का इंतजार…
सपा सांसद जया बच्चन की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. जया बच्चन की नाराजगी की बात करें तो उनको गुस्सा तुरंत आ जाता है. कुछ दिनों पहले जया बच्चन जुहू के एक डेंटल क्लीनिक पहुंची थी. इसी दौरान फोटोग्राफर्स ने उनकी फोटो लेनी शुरू की. इस बात पर जया बच्चन नाराज हो गई थी. जबकि, मार्च में जया बच्चन राज्यसभा में नाराज हो गई थीं. जया बच्चन ने कहा था कि उन्हें राज्यसभा में बोलने नहीं दिया जाता.